Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जडेजा सौराष्ट्र की ओर से हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया, जबकि दूसरी पारी में इस गेंदबाज ने भी धमाका मचाते हुए दिल्ली के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया। जडेजा ने दूसरी पारी में भी 7 विकेट लिया।
– Five wicket haul in 1st innings.
– Five wicket haul in 2nd innings.---विज्ञापन---SIR RAVINDRA JADEJA SHOW IN RANJI – THE GOAT ALL ROUNDER. 🐐 pic.twitter.com/2hzRSgmH4u
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2025
---विज्ञापन---
पहली पारी और दूसरी पारी में जड्डू का धमाका
दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहा मुकाबले में सौराष्ट्र की ओर से हिस्सा लेते हुए जड्डू ने पहली पारी में दिल्ली के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने दिल्ली के स्टार बल्लेबाज सनत सांगवान, आयुष बदोनी और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा दूसरी पारी में जडेजा ने 7 विकेट अपने नाम किए। जडेजा ने 10 विकेट हॉल लेकर तहलका मचाया। इस मैच में जड्डू ने कुल 12 विकेट लिए। पहली पारी में जडेजा ने 17.4 ओवर में 66 रन खर्च कर 5 विकेट लिए। इसके अलावा दूसरी पारी में उन्होंने 12.2 ओवर में 38 रन खर्च कर 7 विकेट झटके।
ऐसा था मैच का हाल
दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सौराष्ट्र ने 271 रन बनाए थे। दूसरी पारी में दिल्ली ने और भी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया और केवल 94 रनों पर सिमट गई। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 15 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया। जडेजा की शानदार स्पेल ने दिल्ली को चारों खाने चित कर दिया।
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी तीन मुकाबले में जडेजा की ओर से शानदार गेंदबाजी देखी गई थी। उन्होंने आखिरी 3 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने 1 अर्धशतक भी बनाया था। टेस्ट करियर पर नजर डालें तो जडेजा ने 80 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 3370 रन बनाए हैं और 323 विकेट भी झटके हैं। वहीं 197 वनडे मैच में उन्होंने 2756 रन बनाने के अलावा 220 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 74 टी-20 मैचों में 515 रन बनाने के साथ-साथ 54 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम?