Ravindra Most Test Wickets: वानखेड़े के मैदान पर रविंद्र जडेजा ने कीवी बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। दो सेशन में जड्डू ने अब तक तीन विकेट निकाल चुके हैं। टी-ब्रेक से ठीक पहले ग्लेन फिलिप्स को आउट करने के साथ ही जडेजा ने खास उपलब्धि को भी अपने नाम कर लिया है। जडेजा भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। जड्डू ने जहीर खान और ईशांत शर्मा दोनों को एक साथ पीछे छोड़ दिया है।
Ravindra Jadeja (312* wickets) surpasses Zaheer Khan and Ishant Sharma (311 wickets each) to break into the top five wicket takers for India in Tests. pic.twitter.com/mp2RmDuXNV
---विज्ञापन---— Cricket Chamber (@cricketchamber) November 1, 2024
जडेजा ने किया बड़ा कारनामा
रविंद्र जडेजा ने वानखेड़े में ग्लेन फिलिप्स का विकेट चटकाने के साथ ही दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है। जड्डू भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने इस मामले में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। जड्डू के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 312 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं, जहीर और ईशांत ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 311 विकेट चटकाए हैं।
वानखेड़े में चल रहा जड्डू का जादू
वानखेड़े के मैदान पर रविंद्र जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जडेजा कीवी बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहे हैं। तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिनर खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुका है। जडेजा ने एक ही ओवर में विल यंग और टॉम ब्लंडेल की पारी का अंत किया।
RAVINDRA JADEJA HAS SURPASSED ZAHEER KHAN & ISHANT SHARMA IN THE LEADING WICKET TAKERS TALLY…!!! 🐐
,#RAVINDRAJADEJA #INDvNZ #RohitSharma #RohitShetty #BhoolBhulaiyaa3 #SinghamAgain #MovieReview pic.twitter.com/N8Oy0OYn5O
— The ASK (@theask191) November 1, 2024
यंग को जड्डू ने 71 रन के स्कोर पर चलता किया, तो ब्लंडेल अपना खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, ग्लेन फिलिप्स को जडेजा ने 17 रन के स्कोर पर आउट किया। फिलिप्स जडेजा की घूमती गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर स्टंप पर जा लगी। जडेजा के आगे शुरुआत से वानखेड़े में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज परेशानी में नजर आए, जिसका भरपूर फायदा कप्तान रोहित शर्मा ने उठाया।