---विज्ञापन---

वानखेड़े में जड्डू का बड़ा कारनामा, जहीर-ईशांत को एक साथ छोड़ा पीछे, नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

ग्लेन फिलिप्स को आउट करने के साथ ही जडेजा ने खास उपलब्धि को भी अपने नाम कर लिया है। जडेजा भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 1, 2024 14:59
Share :
Ravindra jadeja

Ravindra Most Test Wickets: वानखेड़े के मैदान पर रविंद्र जडेजा ने कीवी बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। दो सेशन में जड्डू ने अब तक तीन विकेट निकाल चुके हैं। टी-ब्रेक से ठीक पहले ग्लेन फिलिप्स को आउट करने के साथ ही जडेजा ने खास उपलब्धि को भी अपने नाम कर लिया है। जडेजा भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। जड्डू ने जहीर खान और ईशांत शर्मा दोनों को एक साथ पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

जडेजा ने किया बड़ा कारनामा

रविंद्र जडेजा ने वानखेड़े में ग्लेन फिलिप्स का विकेट चटकाने के साथ ही दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है। जड्डू भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने इस मामले में जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। जड्डू के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 312 विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं, जहीर और ईशांत ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 311 विकेट चटकाए हैं।

वानखेड़े में चल रहा जड्डू का जादू

वानखेड़े के मैदान पर रविंद्र जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जडेजा कीवी बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहे हैं। तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय स्पिनर खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुका है। जडेजा ने एक ही ओवर में विल यंग और टॉम ब्लंडेल की पारी का अंत किया। 

यंग को जड्डू ने 71 रन के स्कोर पर चलता किया, तो ब्लंडेल अपना खाता तक नहीं खोल सके। वहीं, ग्लेन फिलिप्स को जडेजा ने 17 रन के स्कोर पर आउट किया। फिलिप्स जडेजा की घूमती गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनके बैट और पैड के बीच से निकलकर स्टंप पर जा लगी। जडेजा के आगे शुरुआत से वानखेड़े में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज परेशानी में नजर आए, जिसका भरपूर फायदा कप्तान रोहित शर्मा ने उठाया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Nov 01, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें