---विज्ञापन---

टी-20 के बाद टेस्ट से भी संन्यास लेने जा रहे रविंद्र जडेजा? इंस्टाग्राम पोस्ट से मची हलचल

Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने वनडे क्रिकेट भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 11, 2025 10:36
Share :
Rahul Dravid Post

Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में जगह अनिश्चित दिख रही है। इसमें विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा का नाम शामिल है। लेकिन अब टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ सभी को चौंका दिया है। जडेजा ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने टेस्ट जर्सी के पीछे की तस्वीर पोस्ट की है। इस पर उनकी शर्ट का नंबर ‘8’ लिखा हुआ है।

उनकी इस पोस्ट को देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का प्लान बना लिया है। अगर ऐसा होता है तो कंगारू टीम के खिलाफ खेला गया सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित होगा। जडेजा पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहले ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 13 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन, अब इस बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा ने खेले तीन मैच

बता दें कि 36 साल के जडेजा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी उनकी जगह ऑप्शन की तलाश कर रही है। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जडेजा को गेंदबाज के तौर पर नजरअंदाज किया गया था था, जहां उन्होंने पांच मे से सिर्फ तीन मैच खेलने का ही मौका मिला।

टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया, ‘यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि सिलेक्टर्स कब यह फैसला करते हैं कि बदलाव की जरूरत है। वे इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या वे जडेजा के रूप में सुरक्षित ऑप्शन के साथ जाना चाहते हैं या अभी आगे बढ़ना चाहते हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में दिक्कत आ रही है, हालांकि उनकी गेंदबाजी स्थिर रही है।’

पिछली बार फाइनल में हारा था भारत

यह देखना अभी बाकी है कि बीसीसीआई थिंक टैंक उनको लेकर क्या फैसला लेता है क्योंकि टीम की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए घोषणा में कुछ समय के लिए देरी हो सकती है। भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी, जबकि 2017 में उसे फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy के बाद क्या Rohit Sharma लेंगे संन्यास? BCCI सोर्स के हवाले से मिले संकेत

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 11, 2025 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें