---विज्ञापन---

खेल

RCB vs CSK: आरसीबी की जीत में भी रविंद्र जडेजा रच गए इतिहास, IPL में यह कीर्तिमान हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन रविंद्र जडेजा ने चेपॉक के मैदान पर इतिहास रच डाला है।

Author Shubham Mishra Updated: Mar 28, 2025 23:23
Ravindra jadeja

Ravindra Jadeja IPL 2025: भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन रविंद्र जडेजा ने चेपॉक के मैदान पर इतिहास रच डाला है। जडेजा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस लीग में 3 हजार रन और 100 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ खेली 25 रन की पारी में यह खास उपलब्धि को अपने नाम किया। हालांकि, गेंद से जडेजा का दिन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 3 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 37 रन लुटाए।

जडेजा बने पहले खिलाड़ी

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में इतिहास रच डाला है। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जडेजा ने 25 रन बनाने के साथ ही बड़ा कारनामा कर डाला है। जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस लीग में 100 विकेट लेने के साथ ही 3 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। 19 गेंदों का सामना करते हुए जड्डू ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 25 रन बनाए। हालांकि, गेंद से जडेजा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 37 रन लुटाए।

आरसीबी ने भेदा चेपॉक का किला

आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मैच में 50 रन से हराया। चेपॉक के मैदान पर आरसीबी ने 17 साल बाद जीत का स्वाद चखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 196 रन लगाए। टीम की ओर से रजत पाटीदार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 51 रन ठोके। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट झटके, जबकि यश दयाल ने दो विकेट अपने नाम किए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 28, 2025 11:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें