Ravindra Jadeja IPL 2025: भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन रविंद्र जडेजा ने चेपॉक के मैदान पर इतिहास रच डाला है। जडेजा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस लीग में 3 हजार रन और 100 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ खेली 25 रन की पारी में यह खास उपलब्धि को अपने नाम किया। हालांकि, गेंद से जडेजा का दिन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 3 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 37 रन लुटाए।
🚨 History has been made! 🚨
---विज्ञापन---Ravindra Jadeja becomes the first-ever player in IPL to achieve the incredible 3000 runs & 100 wickets double! 💥
🔥 A true all-rounder, a legend in the making! 🏏👑 #IPL2025 #RavindraJadeja #CSKvsRCB #RCBvsCSK #CSKvRCB #RCBvCSK pic.twitter.com/0agDATEIOw
---विज्ञापन---— FOMO7Games (@FOMO7official) March 28, 2025
जडेजा बने पहले खिलाड़ी
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में इतिहास रच डाला है। आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जडेजा ने 25 रन बनाने के साथ ही बड़ा कारनामा कर डाला है। जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस लीग में 100 विकेट लेने के साथ ही 3 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। 19 गेंदों का सामना करते हुए जड्डू ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 25 रन बनाए। हालांकि, गेंद से जडेजा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 37 रन लुटाए।
आरसीबी ने भेदा चेपॉक का किला
आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मैच में 50 रन से हराया। चेपॉक के मैदान पर आरसीबी ने 17 साल बाद जीत का स्वाद चखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 196 रन लगाए। टीम की ओर से रजत पाटीदार ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 51 रन ठोके। 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट झटके, जबकि यश दयाल ने दो विकेट अपने नाम किए।