---विज्ञापन---

‘मुझे कोई पछतावा नहीं..CSK के लिए खेलना..’ भारत लौटते ही अश्विन ने जाहिर किए अपने इरादे

Ravichandran Ashwin: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आर अश्विन भारत वापस लौट आए हैं। जहां मीडिया को संबोधित करते हुए अश्विन ने कई बड़े सवालों के जवाब दिए।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 19, 2024 11:55
Share :
Ashwin
Ashwin

Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब भारत वापस लौट आए हैं। चेन्नई पहुंचने पर अश्विन का जोरदार स्वागत किया गया। अश्विन के माता-पिता ने उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया। चेन्नई एयरपोर्ट पर अश्विन ने रिपोर्ट्स के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने घर के बाहर संबोधित करते हुए उन्होंने कई बड़ी बातें बोली।

अश्विन को नहीं कोई पछतावा

पत्रकारों को संबोधित करते हुए अश्विन ने बताया कि, “मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने दूर से बहुत से लोगों को पछतावा करते देखा है, लेकिन मैं अपना जीवन उस तरह नहीं जीना चाहता।” आगे अश्विन ने कहा कि, मैं जितना हो सके उतने लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहता हूं। जिसके बाद अश्विन ने उनके घर बाहर आएं सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि जब मैं विश्व कप 2011 जीतकर घर वापस आया था तब ऐसा ही स्वागत हुआ वे यादें ताजा हो गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बड़ा खुलासा! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही नहीं आना चाहते थे अश्विन, सामने आई वजह

गाबा टेस्ट के बाद लिया संन्यास

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया था। पांचवें दिन बारिश के कारण इस मैच को ड्रॉ कर दिया गया था। फिलहाल दोनों टीमें तीन मैचों के बाद सीरीज में 1-1 की बराबरी पर बनी हुई हैं। इस मैच के बाद ही अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणी कर दी थी। अश्विन का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है, उन्होंने 106 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 537 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान 37 बार अश्विन ने 5 विकेट हॉल हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- अश्विन के बाद अगला नंबर किसका? इंग्लैंड दौरे से पहले लग सकती है संन्यास की झड़ी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 19, 2024 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें