---विज्ञापन---

कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं आर अश्विन, कहां-कहां से होती है मोटी कमाई?

Ravichandran Ashwin: क्रिकेट के मैदान पर अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अश्विन न केवल मैदान पर बल्कि अपनी शानदार नेट वर्थ, ब्रांड डील्स और सादगीभरे जीवन के लिए भी जाने जाते हैं...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Dec 18, 2024 14:12
Share :
ravichandran ashwin
ravichandran ashwin

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल और सम्मानित ऑफ स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार क्रिकेट प्रदर्शन से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। अश्विन ने अपनी क्रिकेट यात्रा में न केवल क्रिकेट के मैदान पर शानदार खेल दिखाया है, बल्कि वह एक सफल ब्रांड एंबेसडर और बिजनेसमैन भी हैं। हाल ही में अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, जिसके बाद हम उनके नेट वर्थ, कमाई के जरिया और व्यक्तिगत जीवन पर एक नजर डालते हैं।

कितनी है रविचंद्रन अश्विन की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति लगभग 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132 करोड़ रुपये है। इतनी बड़ी सफलता और दौलत के बावजूद, अश्विन बहुत सरल जीवन जीते हैं और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। उनका घर करीब 9 करोड़ रुपये का है, जो उनकी कुल संपत्ति का एक अहम हिस्सा है।

---विज्ञापन---

कितनी है रविचंद्रन अश्विन की सालाना कमाई

अश्विन हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये कमाते हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं। वह अलग-अलग ब्रांड्स का प्रचार करके भी अच्छी खासी कमाई और लोकप्रियता हासिल करते हैं।

रविचंद्रन अश्विन की IPL से कितनी करते हैं कमाई

अश्विन आईपीएल के एक अहम खिलाड़ी हैं और IPL से मिलने वाली कमाई उनकी कुल आय का बड़ा हिस्सा है। हाल ही में हुए IPL मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। यह दिखाता है कि अश्विन IPL में एक बड़े और खास खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।

रविचंद्रन अश्विन के परिवार में कितने लोग हैं और उनका क्रिकेट करियर

अश्विन का जीवन बहुत सिंपल है। उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रीति नारायण और दो बेटियां अखिरा और आध्या हैं। अश्विन ने 2011 में भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। अब तक उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं और 3503 रन बनाए हैं। उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। अश्विन को भारतीय क्रिकेट के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक माना जाता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Dec 18, 2024 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें