Ravichandran Ashwin Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। यूं अचानक सीरीज के बीच अश्विन के संन्यास से पूरा देश हैरान है। इस खिलाड़ी के संन्यास के बाद टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम भी इमोशनल हो गया था, हर खिलाड़ी की आंखें नम हो गई थी। अब अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत हो गया है। वहीं आज हम आपको बताने वाले हैं उस खिलाड़ी का नाम जिसको आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना सबसे पहला शिकार बनाया था। उस खिलाड़ी की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है।
श्रीलंका का ये खिलाड़ी बना था अश्विन का पहला शिकार
साल 2010 में आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था। अपना पहला मैच अश्विन ने ट्राई सीरीज के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस मैच में अश्विन ने 10 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। जिसमें उपुल थरंगा और दिनेश चंदीमल शामिल थे। उपुल थरंगा के रूप में अश्विन को पहला इंटरनेशनल विकेट मिला था। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
Ravi Ashwin said, “the Indian international cricketer in me might’ve retired today, but cricket in me will never. I’ll be cheering for each one of you from home, good luck for Melbourne. And a special thanks to Virat, Rohit and Gauti bhai”. ❤️ pic.twitter.com/npvEpSV7gC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- VIDEO: साल 2024 में दुनिया के 26 क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, लिस्ट में 5 बड़े भारतीय भी शामिल
काफी संघर्ष से भरी है उपुल थरंगा की कहानी
उपुल थरंगा ने श्रीलंका के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला था। हालांकि एक समय था जब उपुल महज 15 साल के थे तब साल 2004 में हिंद महासागर में सुनामी आई थी। जिसमें उनका हॉमटाउन अंबालंगोजा तबाह हो गया था। जिसमें उपुल की क्रिकेट किट के साथ-साथ उनका मकान भी बह गया था। इससे उनको भारी नुकसान झेलना पड़ा था, जिसके बाद उनको समझ नहीं आया कि आगे उनको क्या करना है और उनकी मदद कौन करेगा?
🔸 292 matches
🔸 9112 runs
🔸 18 centuries🇱🇰 Sri Lanka batsman Upul Tharanga has brought the curtains down on his 15-year long international career.
Happy retirement! pic.twitter.com/4LfKKp8gXh
— ICC (@ICC) February 23, 2021
कुमार संगाकारा ने की थी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपुल के इस कठिन समय में क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने उपुल थरंगा की मदद की थी। जिसके बाद अगले ही साल उपुल थरंगा को श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था। उपुल ने श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट, 235 वनडे और 26 टी20 मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक के साथ उपुल ने 1754 रन बनाए थे, इसके अलाव वनडे में 6951 रन बनाए थे, जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- संन्यास के बाद टीम इंडिया में कौन लेगा अश्विन की जगह? सामने आए 2 नाम