R Ashwin: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशल क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। उनके इस फैसले के बाद सभी के मन में यही सवाल है कि उन्होंने अचानक से क्यों इतना बड़ा फैसला ले लिया। हालांकि अब उनके पिता ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टीम में उनके बेटे को लगातार अपमानित किया जा रहा था, जिसकी वजह से शायद उसने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही संन्यास की घोषणा कर दी। यहां तक कि अश्विन के पिता भी अपने बेटे के फैसले से हैरान रह गए।
अश्विन के पिता रविचंद्रन ने सीएनएन न्यूज18 से कहा, ‘मुझे भी उनके रिटायरमेंट के बारे में आखिरी मिनट में पता चला। उनके दिमाग में क्या चल रहा था, मुझे नहीं पता। उन्होंने बस घोषणा कर दी। मैंने भी इसे पूरी खुशी के साथ स्वीकार कर लिया। लेकिन जिस तरह से उन्होंने संन्यास की घोषणा की, उससे एक तरफ मैं बहुत खुश था, दूसरी तरफ खुश नहीं था क्योंकि उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए था।’
Ravi Ashwin father “There could be many reasons.Only Ashwin knows, maybe humiliation.we were expecting it because humiliation was going on. How long he can tolerate all those things? Probably, he would have decided on his own.”pic.twitter.com/SND6vaDdaZ
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 19, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: आर अश्विन के रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी, इस बात ने कर दिया ऑफ स्पिनर को परेशान
‘वो कब तक ये सब सहता’
उन्होंने आगे कहा, ‘रिटायर होना अश्विन का फैसला था और मैं उसमें दखल नहीं दूंगा, लेकिन जिस तरह से उन्होंने रिटायरमेंट लिया है उसकी कई वजह हो सकती हैं। ये अश्विन ही जानते हैं। मुमकिन है कि अपमान इसकी वजह हो। उनका रिटायर होना हमारे लिए इमोशनल लम्हा है क्योंकि वो 14-15 सालों तक खेले और अचानक रिटायरमेंट ने हमें हैरान कर दिया। हमें ऐसा लग रहा है कि उनका टीम में लगातार अपमान हो रहा था। वो कब तक ये सब सहता। इसलिए अश्विन ने रिटायरमेंट का फैसला लिया।’
अश्विन के संन्यास पर क्या बोले रोहित?
संन्यास को लेकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अश्विन कुछ समय से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे और उन्होंने ही उन्हें कम से कम एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले डे-नाइट टेस्ट तक इसे टालने के लिए राजी किया था। हालांकि परिवार इस फैसले से हैरान था, लेकिन उन्हें पता था कि वो संन्यास लेने वाले हैं क्योंकि लगातार ‘अपमान’ के चलते वह टूटने की कगार पर पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बड़ा खुलासा! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही नहीं आना चाहते थे अश्विन, सामने आई वजह