Ravi Bishnoi: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने कई बड़े कारनामे अपने नाम किए। इसके अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। बिश्नोई ने इस मैच में जसप्रीत बुमराह- कुलदीप यादव और अन्य भारतीय खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए इतिहास रचा है।
रवि बिश्नोई बने पहले भारतीय गेंदबाज
बांग्लादेश के खिलाफ बिश्नोई को शुरुआती 2 मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल सकी थी। लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्हें जगह दी गई थी। उन्होंने भी इस मैच में भारत की ओर से 3 विकेट लिए और सबसे सफल भारतीय गेंदबाज भी बने। हालांकि उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। वह भारत की ओर से सबसे कम उम्र में 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 24 साल और 37 दिन में 50 विकेट झटकने का कारनामा किया। उन्होंने अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 24 साल और 196 दिन में ये बड़ा कारनामा किया था।
50 times we’ve seen the magic whirl! 🌀
Ravi Bishnoi’s spun his way into the history books with his 5️⃣0️⃣th T20I wicket today! 🙌
---विज्ञापन---📸: BCCI | #PlayBold #INDvBAN pic.twitter.com/BOxX2yH5Nt
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 12, 2024
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जो धोनी-पंत नहीं कर सके वो संजू सैमसन ने कर दिखाया, तीसरे टी-20 में रचा इतिहास
टीम इंडिया के लिए सबसे कम उम्र में 50 टी-20I विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
रवि बिश्नोई- 24 साल और 37 दिन
अर्शदीप सिंह- 24 साल और 196 दिन
जसप्रीत बुमराह- 25 साल और 80 दिन
कुलदीप यादव- 28 साल और 237 दिन
हार्दिक पांड्या- 28 साल और 295 दिन
बड़ा कारनामा करने के बाद जताई खुशी
इस मैच में बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 50 विकेट पूरा करने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। जब आपकी टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा हो तो दबाव अच्छा होता है। मैं इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहता था। खेल को बाहर से देखना भी अच्छा लगता है। आपको खुद पर काम करने और उसके अनुसार चीजों पर काम करने की जरूरत है। मुझे कुछ दिनों का ब्रेक मिला था, इसलिए मैंने इसका भरपूर फायदा उठाने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: हैदराबाद टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो