---विज्ञापन---

खेल

राशिद खान के साथ ये क्या हो गया? इतिहास में पहली बार हुई ऐसी पिटाई, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

द हंड्रेड 2025 में लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान की जमकर पिटाई। इस मैच में राशिद खान ने अपने टी20 करियर का सबसे महंगा स्पेल डाला। राशिद ने मैच में महज 20 गेंदों पर 59 रन खर्च किए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Aug 13, 2025 12:24
Rashid Khan
Rashid Khan

The Hundred 2025: इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग में अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ओवल इनविंसिबल्स टीम का हिस्सा हैं। वहीं बीते दिन ओवल इनविंसिबल्स का मुकाबला बर्मिंघम फीनिक्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में राशिद खान की टी20 इतिहास में पहली बार इतनी पिटाई हुई कि उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद खान की खूब पिटाई की।

---विज्ञापन---

राशिद खान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

बर्मिंघम फीनिक्स के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने वैसे तो इस मैच में ओवल इनविंसिबल्स के सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई की, लेकिन राशिद खान के खिलाफ पहली बार उनका ये रौद्र रूप देखने को मिला। इस मैच में राशिद खान ने 20 गेंदों पर 59 रन खर्च किए, जो उनके टी20 करियर का सबसे महंगा स्पेल रहा। उनके एक ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने 5 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 26 रन जड़े थे। इससे पहले राशिद खान ने साल 2018 में आईपीएल के दौरान सबसे महंगा स्पेल डाला था। उस दौरान पंजाब किंग्स के खिलाफ राशिद खान ने 55 रन खर्च किए थे।

बर्मिंघम फीनिक्स ने 4 विकेट से जीता मैच

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवल इनविंसिबल्स ने 100 गेंदों पर 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। ओवल इनविंसिबल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डोनोवन फरेरा ने 29 गेंदों पर सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसके अलावा जॉर्डन कॉक्स ने 30 गेंदों पर 44 रन बनाए थे।

वहीं बर्मिंघम फीनिक्स ने 181 रनों के लक्ष्य को 2 गेंद पहले 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान लियाम ने 5 छक्के और 7 चौके लगाए थे। इसके अलावा विल समीद ने 29 गेंदों पर 51 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:-‘यह बहुत छोटी बात है…’ एशिया कप 2025 में IND vs PAK मैच पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान

First published on: Aug 13, 2025 12:24 PM

संबंधित खबरें