---विज्ञापन---

खेल

रियान पराग की टीम के खिलाफ 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर मचाया धमाल, मैच में 11 बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में असम और सर्विसेज के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सर्विसेज के दो गेंदबाजों ने तबाही मचा दी. दोनों गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर असम की कमर तोड़ दी. हालांकि इसके बाद असम ने भी पलटवार किया और कप्तान रियान पराग ने 5 विकेट हॉल लेकर तहलका मचा दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 25, 2025 14:54

Ranji Trophy 2025-26: 25 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी 2025-26 राउंड-2 का आगाज हो चुका है. एलिट ग्रुप सी में सर्विसेज और असम के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सर्विसेज के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. टीम की ओर से दो गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर तबाही मचा दी. असम के 7 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके और टीम पहले ही दिन 103 रनों पर सिमट गई.

2 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में असम के खिलाफ मोहित जांगरा ने 4 ओवर में 2 रन खर्च किए और हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. इसके अलावा सर्विसेज की ओर से अर्जुन शर्मा ने 6.2 ओवर में 46 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इन 2 गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर असम के बल्लेबाजों के घुटने टेक दिए

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का कराया फायदा, लाइव मैच के दौरान हुआ बड़ा खुलासा

103 रनों पर सिमटी असम की पारी

मोहित और अर्जुन की हैट्रिक के बाद असम टीम की कमर टूट गई. असम 17.2 ओवर में ही 103 रनों पर सिमट गई. असम के 7 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. सलामी बल्लेबाज परवेज मुसरफ 8 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेनिश दास, सुमित घडिगांवकर सिबशंकर रॉय, आकाश सेनगुप्ता, भार्गब लहकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि राहुल सिंह नॉन स्ट्राइक एंड पर 0 के ही स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह असम के 7 खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल सके.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: AUS vs IND: बीच मैच में आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी

असम ने किया पलटवार

103 रनों पर आउट होने के बाद असम के गेंदबाजों ने अपनी टीम को कमबैक कराया. सर्विसेज की टीम 29.2 ओवर में 108 रन पर सिमट गई. सर्विसेज के भी 4 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला. कप्तान रियान पराग ने असम की ओर से आग उगला. उन्होंने 10 ओवर में 25 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा राहुल सिंह ने भी 4 विकेट लिए. इस तरह इस मैच में कुल 11 खिलाड़ियों ने अपना खाता नहीं खोला.

First published on: Oct 25, 2025 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.