---विज्ञापन---

खेल

कौन बनेगा BCCI का नया अध्यक्ष? रोजर बिन्नी होंगे रिटायर

Roger Binny: रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से रिटायर होने वाले हैं, जिसके बाद बोर्ड को नया अध्यक्ष मिलेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 2, 2025 12:15

Roger Binny: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के बीच बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में बोर्ड को नया अध्यक्ष मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव शुक्ला बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे।  बिन्नी ने साल 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद का जिम्मा उठाया था। लेकिन अब वह साल 2025 में रिटायर होने के लिए तैयार हैं।

इस दिन होंगे रिटायर

रोजर 19 जुलाई को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में बोर्ड को उनकी जगह पर नया अध्यक्ष मिलने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो राजीव शुक्ला बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे। उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया है कि “19 जुलाई को रोजर बिन्नी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इस साल के अंत में सितंबर के महीने में नए बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

---विज्ञापन---

राजीव शुक्ला कई अरसों से बीसीसीआई से जुड़े हुए हैं। वह कई बड़े पद पर तैनात भी रह चुके हैं। मौजूदा वक्त में वो बीसीसीआई के उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि राजीव शुक्ला की जिम्मेदारी बढ़ने वाली है। इसके अलावा राजीव शुक्ला इंडियन प्रीमियर लीग के चेरयमैन भी रह चुके हैं। फिलहाल वह सौरव गांगली के समय से ही बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं।

18 अक्टूबर को संभाला था पद

बात रोजर बिन्नी की करें तो उन्होंने पहली बार बीसीसीआई अध्यक्ष पद 18 अक्टूबर साल 2022 को संभाला था। इससे पहले वह 2019 से 2022 तक कर्णाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। रोजर जब रिटायर होंगे तब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेले रही होगी। सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 10 जुलाई से खेला जाना है।

 

First published on: Jun 02, 2025 12:14 PM

संबंधित खबरें