---विज्ञापन---

खेल

क्रिकेट मैदान पर फिर दिखी पिता-पुत्र की जोड़ी, जानें पहले कितनी बार हुआ ये कारनामा

Rahul Dravid: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ को उनके बेटे अन्वय द्रविड़ के साथ मैदान पर एकसाथ खेलते हुए देखा गया। इससे पहले भी पिता-पुत्र की जोड़ी क्रिकेट मैदान पर एकसाथ खेल चुकी है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Feb 23, 2025 11:42
Cricket News
Cricket News

Rahul Dravid: पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने कोच का पद छोड़ दिया था। इसके बाद राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं। वहीं, अब पूर्व भारतीय दिग्गज को क्रिकेट मैदान पर खेलते हुए देखा गया। इस बार द्रविड़ अपने बेटे के साथ मैदान पर खेलने उतरे।

थर्ड डिवीजन मैच में खेले राहुल द्रविड़

शनिवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ को एक थर्ड डिवीजन मैच में खेलते हुए देखा गया। ये मैच कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के थर्ड जिवीजन में विजया क्रिकेट क्लब के लिए नासूर मेमोरियल शील्ड का मैच था। इस मैच में विजया क्रिकेट क्लब ने यंग लायंस क्लब के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 345 रन बनाए थे। इस मैच में राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: मैच से पहले बाबर आजम पर लगा बड़ा आरोप, पूर्व क्रिकेटर ने जमकर लपेटा

राहुल ने बनाए थे 10 रन

राहुल द्रविड़ को इस मैच में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। जिसमें राहुल ने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका भी निकला था। वहीं, राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। अन्वय ने बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान अन्वय ने 8 चौके भी लगाए थे।

पहले भी मैदान पर एकसाथ खेल चुकी है पिता-पुत्र की जोड़ी

क्रिकेट इतिहास में इससे पहले भी पिता-पुत्र की जोड़ियों मैदान पर एकसाथ खेलते हुए देखा जा चुका है। जिसमें लाला- सुरिंदर अमरनाथ, डेनिस- एडम लिली, शिवनारायण-तगेनारायण चंद्रपॉल जैसे दिग्गजों के नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पाकिस्तान में राष्ट्रगान को लेकर गरमाया माहौल, PCB ने ICC पर फोड़ा ठीकरा; मांगा जवाब

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 23, 2025 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें