---विज्ञापन---

खेल

‘ये क्या है…’, अपने छोटे भाई पर क्यों गुस्सा हुए रोहित शर्मा?

Rohit Sharma: रोहित शर्मा अपने छोटे भाई पर गुस्सा हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Author Alsaba Zaya Updated: May 16, 2025 21:04

Rohit Sharma: रोहित शर्मा 16 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे, जहां पर रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में कई चर्चित हंस्तियों ने भाग लिया था। रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का स्टैंड वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद है। अब इस लिस्ट में उनका भी नाम शामिल हो गया। इस समारोह में रोहित शर्मा के माता-पिता भी पहुंचे थे। इस दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपने छोटे भाई विशाल शर्मा को डांटते हुए नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा हुए गुस्सा

रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन 16 मई को हुआ, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा नीता अंबानी और कई चर्चित हंस्तियां मौजूद थीं। स्टैंड उद्घाटन के बाद रोहित शर्मा अपने माता पिता को छोड़ने के लिए कार तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गाड़ी पर स्क्रैच देखा और गुस्सा हो गए। रोहित ने अपने छोटे भाई विशाल शर्मा से पूछा ये क्या है। रोहित के पूंछने का लहजा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह गाड़ी पर स्क्रैच लगने से खुश नहीं हैं। इसलिए उन्होंने अपने छोटे भाई से तल्ख लहजे में पूछा, ये क्या है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा अपनी मां का हाथ पकड़कर उन्हें गाड़ी में बैठा रहे हैं।रोहित शर्मा ने स्टैंड उदघाटन में भावुक होने वाला बयान भी दिया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे नाम का स्टैंड वानखेड़े स्टेडियम में बनेगा।

---विज्ञापन---

रोहित हुए भावुक

रोहित शर्मा का शुमार भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तानों में किया जाता है। हिटमैन ने भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी अपनी कप्तानी में जिताई है। टी-20 विश्व कप 2024 को भारत ने हिटमैन की कप्तानी में अपने नाम किया था, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत ने रोहित की कप्तानी में झंडा गाड़ा था। वह एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी अपनी कप्तानी में जिताई है।

 

 

 

First published on: May 16, 2025 09:04 PM

संबंधित खबरें