---विज्ञापन---

खेल

‘रोहित शर्मा की वजह से टी-20…’, राहुल द्रविड़ ने हिटमैन पर दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma: रोहित शर्मा भारत के लिए फिलहाल वनडे में भाग लेते हैं. वह टेस्ट और टी-20 से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. रोहित शर्मा को लेकर राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है. रोहित और राहुल ने एक साथ भारतीय टीम के लिए कई सालों तक काम किया है. रोहित ने कप्तानी तो द्रविड़ ने कोचिंग का जिम्मा उठाया था और टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Oct 30, 2025 18:02

Rohit Sharma: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के शानदार काम ने वनडे विश्व कप 2023 में भारत को अजेय रहते हुए फाइनल तक पहुंचाया था. इसके बाद भारत ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. रोहित शर्मा टी-20 के शानदार बल्लेबाज हैं. इस बात को कोई इनकार नहीं कर सकता. अब राहुल द्रविड़ ने रोहित पर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि रोहित ने भारत की टी-20 क्रिकेट में क्रांति की है.

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि मेरे सामने जो कुछ हुआ उसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. यह कहना मेरे लिए उचित नहीं है. लेकिन निश्चित रूप से जब मैं टीम इंडिया का हेड कोच बना तो रोहित के साथ हमारी बातचीत इसी बात पर हुई है कि हम ज्यादा आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हमने शुरुआत से ही सही शुरुआत की. क्योंकि हम देख सकते थे कि खेल इसी तरह से आगे बढ़ रहा है और टीम को एक ख़ास दिशा में ले जाने के लिए रोहित को इसका बहुत क्रेडिट जाता है. मुझे खुशी है कि हम उस दिशा में आगे बढ़ते रहे.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट को बदलने की जरूरत है. मुझे लगता है कि इस समय टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी का स्तर बहुत ऊंचा है. मेरा मतलब है, यह 300 के करीब है. और दुनिया में बाकी सभी को अब उससे आगे बढ़ना होगा. मुझे लगता है कि 3 या 4 सालों में आप देखेंगे कि हर कोई भारत की तरफ़ देख रहा है और कह रहा है कि यार, हमें इसकी बराबरी करनी होगी.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट को वो ‘खूनी’ हथियार, जिसने ले ली 17 वर्षीय क्रिकेटर की जान, टीम इंडिया भी करती है इस्तेमाल 

---विज्ञापन---

रोहित का शानदार टी-20 करियर

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 159 टी-20 मैच में 32.05 की औसत के साथ 4231 रनों को अपने नाम किया है. उन्होंने 5 शतक के अलावा 32 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. वहीं, आईपीएल के 272 मैच में उन्होंने 7046 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक के अलावा 47 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में आज हुई बारिश, तो भी टीम इंडिया के लिए नो टेंशन! जानिए क्या कहते हैं नियम

First published on: Oct 30, 2025 05:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.