Rachin Ravindra: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 8 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 78 रनों से अपने नाम किया। लेकिन बीच मैदान पर एक ऐसा हादसा पेश हुआ, जिसे क्रिकेट के मैदान पर आमतौर पर नहीं देखा जाता है। कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें लहूलुहान होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। अब उनकी चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
दूसरी पारी में घटी घटना
माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने डीप स्क्वायर की दिशा में जोरदार शॉट खेला, बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे रचिन रविंद्र कैच लेने के लिए आगे बढ़े। वह गेंद की लाइन में आ चुके थे। लेकिन अचानक उन्हें गेंद दिखनी बंद हो गई। इसके बाद गेंद सीधा रचिन के चेहरे पर आकर लगी। इस दौरान रचिन बुरी तरह जख्मी हो गए। वह तुरंत मैदान पर बैठ गए। गहरी चोट लगने की वजह से उनका चेहरा लहूलुहान हो गया। ये देखकर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी हक्का बक्का रह गए। बाद में स्टार खिलाड़ी को मेडिकल टीम द्वारा मैदान से बाहर ले जाया गया।
इस घटना के बाद फैंस की भी प्रतिक्रिया सामने आई। दरअसल फैंस और कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि खराब फ्लड लाइट के कारण रचिन को गेंद नहीं दिखी, जिसकी वजह से उन्हें बुरी तरह चोटिल होना पड़ा।
Get well soon, Rachin Ravindra 🤞
---विज्ञापन---– Scary scenes at Lahore for all cricket fans. pic.twitter.com/uERdaUuWHb
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 8, 2025
चोट पर आया बड़ा अपडेट
क्रिकबज के मुताबिक रचिन को इस घटना के तुरंत बाद ही उपचार दिया गया। मैदान से बाहर होने के बाद तुरंत उन्हें टांके लगाए गए थे। वह फिलहाल ठीक हैं और HIA प्रोटोकॉल के तहत उनकी निगरानी जारी है।
लेकिन उनके आगामी मैच में खेलने की संभावना कम है। रचिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आगामी मैच से बाहर हो सकते हैं। अगर वह बाहर होते हैं तो ये न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार खिलाड़ी का इस तरह चोटिल होना कीवी टीम के लिए किसी बड़ी आफत से कम नहीं है।
Rachin Ravindra is unlikely to feature in New Zealand’s match against South Africa.
“Ravindra passed the initial head injury assessment, and the laceration, which required stitches, was addressed and treated at the ground. He is otherwise well and will continue to be monitored… pic.twitter.com/fNUvnue1on
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 9, 2025
ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए थे। टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवर में पाकिस्तान 252/10 रन ही बना सकी। फखर जमान ने पाक की ओर से सबसे ज्यादा 84 रन बनाए थे।