R Ashwin: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने रोहित शर्मा को मेगा इवेंट के लिए कप्तान बनाया है। आगामी टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम इंडिया विश्व कप 2023 में चुनी गई भारतीय टीम से काफी हद तक मेल खाती है। टीम इंडिया के चयन के बाद कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस कड़ी में आर अश्विन का भी नाम शामिल हुआ। उन्होंने टीम इंडिया पर सवाल खड़े किए हैं और साथ में ये भी बताया है कि रोहित शर्मा की सेना कैसे इस टूर्नामेंट में फंस सकती है?
आर अश्विन ने उठाए सवाल
आर अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम लगभग वनडे विश्व कप 2023 जैसी ही है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। फिर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मोर्चा संभालेंगे। केएल राहुल उनके बाद हैं। नंबर 6 पर अक्षर पटेल या फिर रवींद्र जडेजा हो सकते हैं। 7वें पर हार्दिक पांड्या होंगे। टीम इंडिया में टॉप 7 बल्लेबाजों में बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी है। क्योंकि प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को मौका मिलना मुश्किल है।
इसके अलावा पूर्व स्टार खिलाड़ी ने जायसवाल की भूमिका पर सवाल उठाते हुए माना कि बिना किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के अलावा यशस्वी को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि अय्यर की जगह पर यशस्वी जायसवाल को खिलाया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में जायसवाल के पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। अश्विन ने इस विषय पर कहा कि अगर जायसवाल इस सीरीज में लगातार शतक बनाते हैं तो क्या होगा? भारत को जायसवाल की मौजूदा फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए।
तीन स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को सभी मैच दुबई में खेलने हैं। दुबई के मैदानों पर ओस का प्रभाव रहता है। ऐसे में तीन स्पिनरों के साथ जाना भारत को भारी पड़ सकता है। इस विषय में उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का दल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
#CricketTwitter #ChampionsTrophy
“Where are your left-handed batters and who is your No. 8?”
– R Ashwin on India’s Champions Trophy likely playing XIhttps://t.co/h7I5LJDXLY
— Express Sports (@IExpressSports) January 21, 2025
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 13 साल बाद खेलेंगे रणजी क्रिकेट