---विज्ञापन---

खेल

कौन होगा भारत का नया टेस्ट कप्तान? आर अश्विन ने बताया नाम

R Ashwin: आर अश्विन ने भारत के होने वाले नए टेस्ट कप्तान पर बात की है। उन्होंने बताया है कि किस खिलाड़ी को ये जिम्मा मिलना चाहिए।

Author Alsaba Zaya Updated: May 13, 2025 14:53

R Ashwin: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब भारत को नया टेस्ट कप्तान मिलने जा रहा है। हालांकि बीसीसीआई ने फिलहाल भारत के नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। इस मसले पर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है। अब इस कड़ी में आर अश्विन का भी नाम जुड़ गया है।

कौन होगा नया टेस्ट कप्तान?

भारत के सबसे सफल टेस्ट खिलाड़ियों में एक आर अश्विन को लगता है कि जसप्रीत बुमराह को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनना चाहिए। वे इसके प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम पूरी तरह से नई टीम होगी, एक बदली हुई टीम जिसमें बुमराह संभवतः सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी होंगे। वह स्पष्ट रूप से कप्तानी के विकल्पों में से एक हैं मुझे लगता है कि वह कप्तानी के हकदार हैं, लेकिन चयनकर्ता उनकी शारीरिक क्षमता के आधार पर निर्णय लेंगे। उनके संन्यास से निश्चित रूप से नेतृत्व में शून्यता पैदा होगी। आप अनुभव नहीं खरीद सकते, खासकर इस तरह के दौरों पर। विराट की ऊर्जा और रोहित के धैर्य की कमी खलेगी।

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे

इसके अलावा अश्विन ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि 2018-19 से 2022-23 के बीच रोहित का टेस्ट बल्लेबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ दौर था। यहां तक ​​कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड सीरीज भी जो हमने जीती, उसमें भी उनकी बल्लेबाजी शीर्ष स्तर की थी। तब भी वह बहुत अच्छे दिख रहे थे, बड़े रन नहीं बना पाए लेकिन बल्लेबाजी शीर्ष स्तर की थी।

विराट कोहली ने भी छोड़ा साथ

भारत का इंग्लैंड दौरा इस बार कई मायनों में खास है। क्योंकि टीम के 3 सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है, जिसमें आर अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं। इन 3 खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम कई अरसे बाद टेस्ट सीरीज में भाग लेगी। माना जा रहा है कि इस बार कई नए खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: May 13, 2025 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें