PSL 2025: इन दिनों पाकिस्तान में पीएसएल का 10वां सीजन खेला जा रहा है। जो काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड देखे जा रहे हैं पाकिस्तान के ही लोग इस लीग को देखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग की गिरती साख को बचाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी चाल चली है। दर्शकों को स्टेडियम बुलाने के लिए अब पीसीबी ने मोटरसाइकिल का सहारा लिया है।
PCB ने दर्शकों को दिया मोटरसाइकिल का लालच
पीएसएल 2025 को लेकर दर्शक ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, हर मैच के दौरान खाली स्टेडियम देखने को मिल रहे हैं जिससे पीएसएल की लोकप्रियता भी घट रही है। इसको लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। अब हर मैच के दौरान पीसीबी ने दर्शकों को उपहार देने का फैसला किया है और इस उपहार में नई मोटरसाइकिल होने वाली है।
ये मोटरसाइकिल हर एक मैच में लकी टिकट विनर को दी जाएगी। लकी विनर का चुनाव डिजीटली किया जाएगा। इसके लिए दर्शकों को Golootlo App के जरिए टिकट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके जांच करनी होगी।
Pindi Stadium is ready to host the opening ceremony of PSLX.
pic.twitter.com/V67yjyRmcq---विज्ञापन---— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) April 11, 2025
प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मिल रहे अजीबोगरीब अवॉर्ड
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 अपने अजीबोगरीब अवॉर्ड के लिए भी चर्चाओं में है। एक मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जेम्स विंस को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड में हेयर ड्रायर दिया गया था, जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट का काफी मजाक भी उड़ा, वहीं अब एकबार फिर से कुछ ऐसा देखने को मिला है।
Man of the Match ko mila hair dryer gift mein 😭
Tabhi to PSL duniya ki number 1 league hai — niche se!
Aur ye hum nahi keh rahe… Pakistanis khud keh rahe hain 😅🏏💀 #PSL #IPL2025 #IPL #PSL2025 #PakistanCricket #Pakistan #PakistanArmy #BombThreat #PAWS pic.twitter.com/aE28OKw6kJ
— KashmirFact (@Kashmir_Fact) April 15, 2025
हाल ही में लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंद हसन अली को प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में ट्रिमर दिया गया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- MI vs SRH: आईपीएल में मुबंई इंडियंस ने रचा इतिहास, KKR को पीछे छोड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड