---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: बदलने वाला है केएल राहुल का रोल, गुजरात के खिलाफ इस नंबर पर खेलते आ सकते हैं नजर

IPL 2025: रविवार को डबल हेडर में दिल्ली का सामना गुजरात से होगा। इस मैच में दिल्ली के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर से ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 17, 2025 15:20
KL Rahul

KL Rahul IPL 2025: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ शनिवार से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रही है। लीग में रविवार को दो मैच होने हैं, जहां दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस मैच में दिल्ली के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर से ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के रिपोर्टर साहिल मल्होत्रा के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स का टीम मैनेजमेंट उनकी बैटिंग क्षमता को देखते हुए उन्हें टॉप ऑर्डर में लाने की योजना बना रहा है। इस सीजन में राहुल अब तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन टीम ने अब अपना प्लान बदला है और उन्हें ऊपर बैटिंग कराने का फैसला किया है।

---विज्ञापन---

बतौर ओपनर दमदार है राहुल का रिकॉर्ड

KL राहुल ने अपने करियर में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम आईपीएल में बतौर ओपनर कई बड़ी पारियां हैं और स्ट्राइक रेट भी जोरदार रहा है। ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी उम्मीद है कि यह बदलाव टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा। हालांकि इस फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट को मानें तो उन्हें अगले मुकाबले में ही पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है।

पॉइंट्स टेबल में कहां खड़ी है दिल्ली की टीम?

आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली की टीम बीच में अपने रास्ते से भटक गई। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि यहां राहुल की कमी महसूस हो रही है। टीम इस समय 11 मैचों में 13 पॉइंट्स के बाद पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने अगले तीन मैच में से दो मैच जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें: RCB vs KKR: केकेआर के खिलाफ विराट कोहली रचेंगे इतिहास! ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे खिलाड़ी

First published on: May 17, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें