---विज्ञापन---

खेल

RCB vs KKR: केकेआर के खिलाफ विराट कोहली रचेंगे इतिहास! ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे खिलाड़ी

RCB vs KKR: केकेआर के साथ होने वाले मैच में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं। जिसके लिए कोहली को सिर्फ 1 चौका लगाना है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 17, 2025 14:31
Virat Kohli
Virat Kohli

IPL 2025 RCB vs KKR: आईपीएल 2025 में आज 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। दूसरी तरफ इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक खास उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब है। फैंस को भी उम्मीद है कि विराट आज केकेआर के खिलाफ 1 चौका लगाते ही खास उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे।

विराट कोहली रचेंगे इतिहास

विराट कोहली आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, अभी तक कोहली इस सीजन 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा 505 रन बनाने के साथ कोहली ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर बने हुए हैं। वहीं आज अगर कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 चौका लगा देते हैं तो वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल आईपीएल में विराट 749 चौके लगा चुके हैं।

---विज्ञापन---

1 चौका लगाते ही उनके नाम आईपीएल में 750 चौके हो जाएंगे और कोहली आईपीएल में 750 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक इस सीजन में विराट 44 चौके लगा चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शिखर धवन का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 768 चौके लगाए थे शिखर अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचेगी आरसीबी

आरसीबी अब प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। आरसीबी ने अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 8 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। फिलहाल 16 अंक के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। अगर आज के मैच में आरसीबी जीत जाती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। दूसरी तरफ अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो फिर दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा। मैच रद्द होने के बाद भी आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: धोनी के फैंस के लिए आई बड़ी खबर, रिटायरमेंट पर मिला ताजा अपडेट

First published on: May 17, 2025 02:31 PM

संबंधित खबरें