ISL vs PES Dream Team: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में आज इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी के बीच मैच खेला जाना है। ये मैच रात 8:30 बजे रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी शादाब खान तो वहीं पेशावर जाल्मी की कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं। अगर आप भी ड्रीम टीम बनाते हैं तो हम आपको दोनों टीमों के उन 11 खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं, जिनको अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप करोड़ों कमा सकते हैं।
1. बल्लेबाज
इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से आप बल्लेबाज के रूप में सलमान आगा, कॉलिन मुनरो और पेशावर जाल्मी की तरफ से सैम अयूब और डी कोहलर-कैडमोर को अपनी ड्रीम टीम में शामिल कर सकते हैं। पिछल मैच में मुनरो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन की पारी खेली थी।
2. गेंदबाज
गेंदबाज के रूप में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से आप नसीम शाह और रिले मेरेडिथ वहीं पेशावर जाल्मी की तरफ से मिचेल ओवेन और अल्जारी जोसेफ को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
PSL 2025: Match 5, PES vs ISL Match Prediction – Who will win today’s PSL match between PES vs ISL?https://t.co/gcCzcMAOFP#Bj88 #Baji #BjSports #Sports #Cricket #PSL #PESvsISL #PeshawarZalmi #IslamabadUnited #MatchPrediction pic.twitter.com/xLXYpn7drP
---विज्ञापन---— BJ Sports (@Bjsports_OFC) April 14, 2025
ये भी पढ़ें:- PBKS vs KKR Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज
3. ऑलराउंडर और विकेटकीपर
जेसन होल्डर और शादाब खान को इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से ले सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में मोहम्मद हारिस पर दांव खेल सकते हैं। जेसन होल्डर ने पिछले मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और शादाब खान ने 3 विकेट चटकाए थे।
Saim Ayub on his comeback 🔥
Starts from where he left ✨pic.twitter.com/X2qpPTQpPi
— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) April 12, 2025
4. कप्तान और उपकप्तान
जेसन होल्डर को कप्तान और सैम अयूब को उपकप्तान बना सकते हैं। सैम अयूब ने पिछले मैच 50 रन की पारी खेली थी।
इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी में की ड्रीम टीम
सलमान आगा, कॉलिन मुनरो, सैम अयूब, डी कोहलर-कैडमोर, जेसन होल्डर (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), नसीम शाह, रिले मेरेडिथ, मिचेल ओवेन और अल्जारी जोसेफ।
ये भी पढ़ें:- PBKS vs KKR Dream Team: ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! आंख मूंदकर इस बल्लेबाज को बना दीजिए कप्तान