IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से मात दी, इस मैच में एलएसजी के बल्लेबाज अब्दुल समद की विस्फोटक पारी देखने को मिली थी। दूसरी तरफ पीएसएल 2025 में भी अब्दुल समद का जलवा देखने को मिला। 19 अप्रैल का दिन दोनों अब्दुल समद के लिए बेहद खास रहा। दोनों की टीमों को भी जीत हासिल हुई। दोनों ही खिलाड़ियों का नाम एक जैसा है।
IPL में अब्दुल समद का विस्फोट अंदाज
एलएसजी बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में लखनऊ की तरफ से अब्दुल समद ने विस्फोटक पारी खेली थी। इस मैच में समद ने 10 गेंदों पर ताबतोड़ नाबाद 30 रन बनाए थे। जिसमें 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस इम्पैक्टफुल छोटी पारी के चलते एलएसजी 180 के स्कोर तक पहुंच पाई थी। इसके बाद आखिर में एलएसजी ने इस मैच को 2 रन से जीत लिया था। एलएसजी की जीत में समद ने अहम भूमिका निभाई।
ABDUL SAMAD – THE FINISHER. 🫡
– 4 sixes in the final over Vs Sandeep. pic.twitter.com/W0afqUR7V2
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 19, 2025
PSL में अब्दुल समद का धमाका
दूसरी तरफ पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में भी अब्दुल समद का जलवा देखने को मिला। बीती रात पीएसएल 2025 में मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पेशावर जाल्मी की तरफ से अब्दुल समद ने 14 गेंदों पर 40 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस मैच में पेशावर जाल्मी ने मुल्तान सुल्तान्स को 120 रन से करारी शिकस्त दी।
Impactful knocks from Abdul Samad in the IPL and the PSL 🇮🇳 🤝 🇵🇰 pic.twitter.com/dzh9eOWqJj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 19, 2025
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। जिसमें कोहलर के 52, मोहम्मद हारिस के 45, अब्दुल समद के 40, तलत के 37 और मिचेल ओवेन के 34 रन शामिल रहे। वहीं इस मैच में एक बार फिर से पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम फ्लॉप साबित हुए। बाबर के बल्ले से महज 2 रन ही निकले थे। इसके बाद 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुल्तान सुल्तान्स की टीम 15.5 ओवर में 107 रन परी ढेर हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: जीत के बाद शुभमन गिल पर BCCI का एक्शन, इस गलती की मिली सजा