Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 में 38वां मैच हरियाणा स्टीलर्स और पटना पायरेट्स के बीच खेला गया। इस मैच को हरियाणा स्टीलर्स ने 43-32 से अपने नाम किया। इस मैच को जीतने के साथ ही हरियाणा स्टीलर्स को पॉइंट्स टेबल में भी तगड़ा फायदा मिला है। मैच में हरियाणा स्टीलर्स के शिवम पतारे का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। रेड से लेकर टेकल तक में शिवम ने शानदार खेल दिखाया। इस मैच में शिवम ने सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए।
मैच में छाए शिवम पतारे
पटना पायरेट्स के खिलाफ शिवम पतारे ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल 15 अंक हासिल किए। जिसमें 11 रेड, 2 बोनस और 2 टेकल पॉइंट्स शामिल रहे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस मैच में पटना पायरेट्स को हराने में कामयाब रही। शिवम के अलावा हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से विनय ने 6 अंक हासिल किए। इसके अलावा जयदीप दहिया ने 5 टेकल पॉइंट्स हासिल किए थे। हरियाणा स्टीलर्स ने इस मैच में 19 रेड, 18 टेकल और 4 ऑलआउट पॉइंट्स हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:-World Athletics Championship 2025 Final: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम होंगे आमने-सामने, कब, कहां देखें लाइव एक्शन?
पॉइंट्स टेबल में हरियाणा स्टीलर्स को हुआ फायदा
इस मैच में पटना पायरेट्स को हराने के साथ ही हरियाणा स्टीलर्स को पॉइंट्स टेबल में भी फायदा मिला है। हरियाणा स्टीलर्स अब पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। हरियाणा ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 4 में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल हरियाणा के 8 अंक हो गए हैं। वहीं पटना पायरेट्स का पॉइंट्स टेबल में काफी बुरा हाल है। टीम महज 2 अंक के साथ 11वें पायदान पर है। पटना ने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को महज 1 मैच में ही जीत मिल पाई है।
Here's some Points T for you 🫖🫢#PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge pic.twitter.com/xmLZ8bmVQW
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 17, 2025
वहीं पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर दबंग दिल्ली बनी हुई है। दबंग दिल्ली ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सभी मैचों में टीम को जीत मिली है। 12 अंक के साथ दबंग दिल्ली पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। इसके अलावा पुनेरी पलटन 10 अंक के साथ दूसरे, यू मुंबा 8 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: ‘हम किसी भी चुनौती….’ भारत-पाक मैच से पहले कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान