Prithvi Shaw Big Record: पृथ्वी शॉ इन दिनों बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट से भी पृथ्वी को मुंबई टीम ने ड्रॉप कर दिया है। उनके खराब अनुशासन को लेकर भी पृथ्वी पर सवाल उठते रहे हैं। लेकिन एक समय था जब पृथ्वी शॉ का बल्ला लगातार आग उगल रहा था और इस खिलाड़ी की महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से भी तुलना होने लगी थी। वहीं पृथ्वी शॉ ने एक ऐसा खास रिकॉर्ड भी बनाया है, ये कारनामा आज तक रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज भी नहीं कर पाए हैं। आखिर कौन सा है पृथ्वी का वो रिकॉर्ड.. चलिए हम आपको बताते हैं।
एक साल में बनाए थे ये रिकॉर्ड
पृथ्वी शॉ क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही साल में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी, लिस्ट ए में डबल सेंचुरी और टी20 क्रिकेट में सेंचुरी लगाने का बड़ा कारनामा किया था। ये कारनामा अभी तक कोई और बल्लेबाज नहीं कर सका है। इसके अलावा उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लंच से पहले एक ही सत्र में सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
After Prithvi shaw’s story, MCA Source Said “The fitness concern is there, but the performance is also not there currently. Prithvi Shaw needs to work on his fitness, discipline, and performance. The main issue is the fitness“ (HT)pic.twitter.com/GBLBDhpfuT
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 19, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘पूरी बात नहीं समझते…’ पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, पोस्ट वायरल
खराब फिटनेस और फॉर्म ने बिगाड़ा खेल
पृथ्वी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा अब घरेलू क्रिकेट में भी उनको झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शॉ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते उनको विजय हजाए ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम में जगह नहीं मिली। उससे पहले पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था, महज 75 लाख रुपये बेस प्राइस होने के बाद भी इस खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला था।
Who’s feeling bad for this guy? 💔
One day, this player will make a strong comeback! 💪
#PrithviShaw pic.twitter.com/dYGYDcAVVq
— Sagar Panchal (@SagiiPanchal) December 20, 2024
अनुशासन हीनता का लगा आरोप
पृथ्वी शॉ पर रात-रात भर पार्टी करने के चलते प्रैक्टिस सेशन में देरी से पहुंचने के आरोप भी लगते रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स भी इस खिलाड़ी को लगातार खुद पर ध्यान देने की बात कहते रहे हैं। सोशल मीडिया पर शॉ की पार्टी वाली वीडियो वायरल होती रहती हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड