IPL 2025 Prithvi Shaw: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार युवा सलामी बल्लेबाजी पृथ्वी शॉ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। उससे पहले पृथ्वी को रणजी ट्रॉफी से भी ड्रॉप कर दिया था। अपनी फिटनेस को लेकर पृथ्वी अक्सर सवालों के घेरे में रहते हैं। वहीं आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद अब इस स्टार खिलाड़ी ने बल्ले से कहर बरपाया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी ने मुंबई की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की बरसात की।
पृथ्वी ने खेली मैच विनिंग पारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई और नागालैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नागालैंड की टीम 19.4 ओवर में महज 107 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जिसके बाद मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ ने कमाल की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में पृथ्वी ने 29 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पृथ्वी ने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे।
Prithvi Shaw in the Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 so far:
33(22) vs Goa
0(3) vs Maharashtra
23(13) vs Kerala
40(29) vs Nagaland #PrithviShaw #SMAT #SMAT2024 pic.twitter.com/N9r8IwNac4---विज्ञापन---— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) December 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘अब तो कंफर्म हो गया…’ RCB के नए कप्तान को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान
पृथ्वी पर लगे कई आरोप
दरअसल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद पृथ्वी पर कई दिग्गज क्रिकेटरों की सलाह न मानने का आरोप भी लगा था। इसके अलावा प्रैक्टिस सेशन को भी मिस करने और ज्यादा पार्टियां करने को लेकर भी सोशल मीडिया पर इस युवा खिलाड़ी को ट्रोल किया जाता रहा है। आईपीएल 2024 में पृथ्वी को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए देखा गया था, लेकिन इस बार दिल्ली ने उनको रिलीज कर दिया।
Prithvi Shaw IPL Performances over the Year⌛
Why He Is UNSOLD This Year 🔰245 (2018), 353 (2019), 228 (2020), 479 (2021), 283 (2022), 106 (2023), 198 (2024) pic.twitter.com/raDoLT1weO
— Amanullah Ansari (@Amanullah_Ans) November 29, 2024
जिसके बाद पृथ्वी को मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। जबकि पृथ्वी का बेस प्राइस भी महज 75 लाख रुपये था। हम इस खिलाड़ी को वापसी करने के लिए खूब मेहनत करनी होगी। एक समय पृथ्वी की पूर्व महान दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना की जाने लगी थी, लेकिन आज ये बल्लेबाज टीम में जगह पाने के लिए तरस रहा है।
ये भी पढ़ें:- मेगा ऑक्शन में RCB के दांव लगाते ही इस खिलाड़ी ने काटा गदर, टेस्ट में खेली टी-20 जैसी पारी