---विज्ञापन---

खेल

LSG vs PBKS: अय्यर और अर्शदीप पर भारी पड़ा ये खिलाड़ी, जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

IPL 2025 LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन टीम का दूसरा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 2, 2025 06:51
IPL 2025 Punjab Kings
IPL 2025 Punjab Kings

IPL 2025 LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 में 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब ने 8 विकेट जीत हासिल की। पंजाब की ये लगातार दूसरी जीत है तो वहीं 3 मैचों में ऋषभ पंत की लखनऊ को दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में एक बार फिर से पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, वहीं अर्शदीप सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी की, बावजूद इसके इन दोनों में किसी भी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। पंजाब का दूसरा खिलाड़ी इन दोनों खिलाड़ियों पर भारी पड़ा।

---विज्ञापन---

ये खिलाड़ी बना प्लेयर द मैच

इस मैच में पंजाब किंग्स की तरफ बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। अभी तक इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश दिख रहा था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी पारी से प्रभसिमरन ने साबित कर दिया की आखिर क्यों उनको पंजाब किंग्स ने रिटेन किया था। प्रभसिमरन सिंह ने एलएसजी के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 34 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अय्यर और अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन

इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मैच में अय्यर ने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले। वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह का धमाल देखने को मिला। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंजाब की जीत से Points Table में बड़ा फेरबदल, दिल्ली और लखनऊ का हुआ भारी नुकसान

First published on: Apr 02, 2025 06:37 AM

संबंधित खबरें