Prabath Jayasuriya: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच श्रीलंका ने 63 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। दूसरा मैच 26 सितंबर से खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमाल किया। हालांकि इस टेस्ट मैच में श्रीलंकाई फिरकी गेंदबाज प्रभात जयसूर्या 128 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
टूट सकता है 128 साल पुराना रिकॉर्ड!
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गल्ले में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई फिरकी गेंदबाज प्रभात जयसूर्या इतिहास रचने से केवल 5 विकेट दूर हैं। जयसूर्या ने इस मैच में अब तक 7 विकेट हासिल कर लिए हैं। हालांकि अगर वह केवल 5 विकेट और झटकने में कामयाब हो जाते हैं तो वह 128 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। दरअसल जयसूर्या टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। जयूसर्या ने अब तक खेले गए 16 टेस्ट मैच में 95 विकेट झटके हैं। वह इतिहास रचने से केवल 5 विकेट दूर हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा इंग्लैंड के जीए लोहमान ने 1896 में किया था। उन्होंने भी 16 टेस्ट मैच में 100 विकेट झटके थे।
भारत के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन ने 18 मैच में 100 टेस्ट विकेट लेने का कारनाम किया था। उन्होंने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में ये खास उपलब्धि हासिल की थी।
Prabath Jayasuriya at Galle in Test Cricket:
---विज्ञापन---6/118, 6/59, 5/82, 4/135, 3/80, 5/117, 7/52, 3/56, 5/174, 2/88, 3/145, 4/56, 4/136, 5/68, 6/42*.
– This is Insane from Prabath Jayasuriya. 🥶 pic.twitter.com/7U4RplbpiM
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 28, 2024
ऐसा है मैच का हाल
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 602/5 रन बनाकर पारी घोषित किया था। श्रीलंका की ओर से दिनेश चांदीमल ने 208 गेंदों में 116 रन बनाए थे। कामिंदु मेंडिस ने 250 गेंदों में 182 और कुसल मेंडिस ने 149 गेंदों में 106 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 88 रनों पर सिमट गई। इसके अलावा दूसरी पारी में टीम 199/5 रन पर बल्लेबाजी कर रही है। कीवी टीम इस मैच में 315 रनों का पीछा कर रही है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ मुशीर खान नहीं बल्कि इन 5 खिलाड़ियों का हो चुका है भयानक एक्सीडेंट, एक तो महिला की ले चुका जान