PM Modi Writes Emotional Letter To R Ashwin: भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के संन्यास की घोषणा ने दुनिया भर के हर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। खेल के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। ब्रिसबेन टेस्ट के खत्म होने के साथ ही भारतीय खेमे में शोक की लहर दौड़ गई, जब अश्विन ने अपने संन्यास का फैसला किया। यहां तक कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में उनके साथी खिलाड़ी भी इस घोषणा से हैरान रह गए। अश्विन के रिटायरमेंट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक इमोशनल लेटर लिखा है।
PM Modi congratulates R Ashwin on a stellar career through a letter.
~ “When everyone was looking forward to many more Odd breaks, you bowled a CARROM BALL that bowled everyone.”😂👌---विज्ञापन---“People are remembered for their shots, but you’ll be remembered for a LEAVE in T20 WC 2022″😂 pic.twitter.com/6WFDxbjDmX
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) December 22, 2024
---विज्ञापन---
अपने लेटर में पीएम मोदी ने लिखा कि अश्विन का संन्यास लेना ‘कैरम बॉल’ जैसा लगा। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक अश्विन के डेडिकेशन को याद करते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने अपने लेटर में लिखा, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट से आपके संन्यास की घोषणा ने भारत और दुनिया भर के फैंस को चौंका दिया। ऐसे समय में जब हर कोई आपसे पहले से ज्यादा ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक कैरम बॉल फेंक दी, जिसने सभी को चकमा दे दिया। हालांकि हर कोई समझता है कि यह आपके लिए भी एक कठिन फैसला रहा होगा, खासकर भारत के लिए खेलते हुए आपके शानदार करियर के बाद। कृपया इस शानदार करियर के लिए मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें, जो प्रतिभा, कड़ी मेहनत और टीम को हर चीज से ऊपर रखने से भरा रहा है।’
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट, टीम की बढ़ गई टेंशन
पीएम मोदी ने इस लेटर में आगे लिखा, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के साथ ही जर्सी नंबर 99 की बहुत याद आएगी। क्रिकेट प्रेमियों को उस उम्मीद की कमी खलेगी जो उन्हें तब महसूस होती थी जब आप गेंदबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरते थे। हमेशा ऐसा लगता था कि आप विरोधियों के इर्द-गिर्द एक जाल बुन रहे हैं जो किसी भी पल किसी शिकार को फंसा सकता है। आपके पास अच्छी पुरानी ऑफ-स्पिन के साथ-साथ स्थिति की मांग के अनुसार विविधताओं के साथ बल्लेबाजों को मात देने की एक अनोखी क्षमता थी। सभी फॉर्मेट में आपके द्वारा लिए गए 765 इंटरनेशनल विकेटों में सभी खास हैं। टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्शाता है कि पिछले कई सालों में टेस्ट में टीम की सफलता पर आपका कितना प्रभाव रहा है।’
एक युवा खिलाड़ी के रूप में आपने टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट लिए और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बने। जब आपने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई, तब तक आप टीम के अहम सदस्य बन चुके थे। बाद में आपने खेल के सभी फॉर्मेट में कई जीत के माध्यम से टीम में एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे एक खिलाड़ी के रूप में आपने अंतरराष्ट्रीय ख्याति और सम्मान भी जीता है। आपने कई बार एक ही मैच में शतक बनाकर और पांच विकेट लेकर अपनी ऑलराउंड क्षमता का परिचय दिया है। बल्ले से भी आपने हमारे देश को कई यादें दी हैं, जिसमें 2021 में सिडनी में खेली गई बहादुरी भरी और मैच बचाने वाली पारी भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट में बुमराह रच सकते हैं इतिहास, अपने नाम करेंगे ये खास रिकॉर्ड!
अक्सर लोगों को उनके द्वारा खेले गए किसी बेहतरीन शॉट के लिए याद किया जाता है। लेकिन आपको 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में एक शॉट और एक लीव दोनों के लिए याद किए जाने का अनूठा गौरव प्राप्त है। आपके विजयी शॉट ने लोगों का खूब उत्साहवर्धन किया। जिस तरह से आपने गेंद को पहले ही छोड़ दिया और उसे वाइड बॉल बनने दिया, उससे आपकी सूझबूझ का पता चलता है। इससे विपरीत परिस्थितियों में भी आपकी ईमानदारी और प्रतिबद्धता सामने आई। हम सभी को याद है कि कैसे आप अपनी मां के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद टीम में योगदान देने के लिए वापस टीम में आए।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ