DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 13वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए गए। पृथ्वी शॉ और ईशांत शर्मा को प्लेइंग 11 में जगह मिली। ऐसे में DC की सलामी जोड़ी में भी बदलाव देखने को मिला। डेविड वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ ने पारी का आगाज किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई।
वॉर्नर के 6500 रन पूरे
वॉर्नर और शॉ ने पहले 4 ओवर संभलकर बल्लेबाजी की। इसके बाद दोनों ही बैटर ने गियर बदला और CSK के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। मुकाबले में 25 रन बनाते ही डेविड वॉर्नर के IPL में 6500 रन पूरे हुए। वह विराट कोहली और शिखर धवन के बाद IPL में इस आंकड़े को छूने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट ने 240 मैच की 232 पारियों में 7444 रन बनाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 220 मैच की 219 पारियों में 6754 रन बनाए हैं।
वॉर्नर ने लगाया अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। मुस्तफिजुर रहमान ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 10वें ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट चटकाया। मथीशा पथिराना ने वॉर्नर का शानदार कैच लपका। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी ने भी पथिराना के इस कैच की तारीफ की। वॉर्नर ने 148.57 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके IPL करियर का 62वां अर्धशतक है।
Pathirana..Dho Pathiya na! 🧲🔥#DCvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛pic.twitter.com/VuDjcRBFg8
---विज्ञापन---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2024
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर
110: डेविड वार्नर
110: क्रिस गेल
101: विराट कोहली
98: बाबर आजम
86: जोस बटलर
ये भी पढ़ें: DC vs CSK: रॉकेट की रफ्तार से जा रही गेंद पर टूटे पथिराना, एक हाथ से लपका असंभव कैच
ये भी पढ़ें: GT Vs SRH: मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी, 1 चौका तक नहीं लगा पाए हैदराबाद के धुरंधर