---विज्ञापन---

खेल

PKL 2025: क्रिकेट के बाद कबड्डी खेलने उतरे वैभव सूर्यवंशी, पहली रेड में हुए आउट, शानदार वीडियो आया सामने

प्रो कबड्डी लीग 2025 की शुरुआत हो गई है। वैभव सूर्यवंशी बतौर गेस्ट आए थे और इसी बीच वो कबड्डी में अपना हाथ आजमाते हुए नजर आए। इसका शानदार वीडियो भी अब सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 30, 2025 07:39
Vaibhav Suryavanshi, PKL 2025
वैभव सूर्यवंशी ने खेला कबड्डी

Vaibhav Suryavanshi: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2025) का आगाज हो चुका है। पहले दिन दो मैच देखने को मिले और दोनों ही बेहद शानदार साबित हुए। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने भी कबड्डी की मैट पर अपना जलवा दिखाया। वो क्रिकेट के बाद कबड्डी के मैदान पर भी उतरे। उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया गया था और यहां उन्होंने फ्रेंडली तौर पर रेड भी डाली। अब इसका शानदार वीडियो सामने आया है।

क्रिकेट के बाद वैभव सूर्यवंशी ने खेला कबड्डी

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरुआत हो गई है। इससे पहले वैभव सूर्यवंशी अतिथि के रूप में आए थे। उनकी PKL के कुछ खिलाड़ियों से मुलाकात हुई। वैभव ने पहले क्रिकेट खेला और इसी बीच कुछ शानदार शॉट्स लगाकर गेंद को दर्शकों के बीच भेज दिया। बाद में उन्होंने खुद भी गेंदबाजी की। इसके बाद सूर्यवंशी ने कबड्डी खेला और रेड डाली। हालांकि, पहली ही रेड में उन्हें PKL के प्लेयर्स ने आउट कर दिया। इससे जुड़ा वीडियो अब PKL ने अपने पेज पर डाला।

---विज्ञापन---

प्रो कबड्डी लीग में पहले दिन क्या हुआ?

PKL 2025 की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई। तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच पहला मैच देखने को मिला। इस मैच में अर्जुन देसवाल और पवन सेहरावत ने कमाल का प्रदर्शन किया। मुकाबले में 38-35 की बढ़त के साथ तमिल थलाइवाज ने जीत दर्ज कर ली। दिन का दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पलटन के बीच हुआ। यह मैच 32-32 की बराबरी पर खत्म हुआ और फिर टाई ब्रेकर देखने को मिला। पुणेरी पलटन ने 6-4 से यह मैच अपने नाम कर लिया। दोनों ही मुकाबले रोमांचक साबित हुए।

---विज्ञापन---

PKL में आज कौन-कौन से मैच हैं?

प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज भी दो मैच होने वाले हैं। तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धाज के बीच मैच होगा। टाइटंस अपना पहला मैच भले ही हार गए लेकिन वो इसमें जीत दर्ज करना चाहेंगे। इसके अलावा गुजरात टाइटंस और यू मुंबा आमने-सामने आएंगे। इस मैच पर भी सभी की नजर रहने वाली है।

ये भी पढ़ें:- DPL 2025: सिमरजीत ने बरपाया गेंद से कहर, बल्ले से चमके आदित्य, सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने कटाया फाइनल का टिकट

First published on: Aug 30, 2025 07:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.