Champions Trophy PCB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच बात बनने का नाम नहीं ले रही है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया अगले साल होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यहां संदेश आईसीसी के जरिए पीसीबी तक पहुंचा दिया है। मगर पाकिस्तान बोर्ड भी अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। पीसीबी का कहना है कि वह टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में नहीं करेगा। कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आई हैं, जिसमें पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से ही हटने की धमकी दे डाली है। इस स्थिति में आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए नया पता खोजना होगा। हालांकि, अगर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से शिफ्ट होती है या फिर टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ता है, तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ही झेलना होगा।
पाकिस्तान को लगेगा चूना
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को किसी अन्य देश शिफ्ट किया जाता है या फिर पाकिस्तान के हाथ खींचने की वजह से टूर्नामेंट स्थगित होता है, तो इसका खामियाजा पीसीबी को भुगतना होगा। टूर्नामेंट का आयोजन दूसरे देश में होता है, तो पाकिस्तान को आईसीसी से होस्टिंग राइट्स के नाम पर मिलने वाले 65 मिलियन यूएस डॉलर (5.40 करोड़) का नुकसान होगा। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी किसी और देश द्वारा करने की स्थिति में पाकिस्तान को यह मोटी रकम नहीं मिल पाएगी। इसके साथ ही टूर्नामेंट को होस्ट कराने के लिए पीसीबी ने कराची, रावलपिंडी और लाहौर क्रिकेट स्टेडियम पर जमकर पैसा खर्च किया है। अब अगर पाकिस्तान खुद ही टूर्नामेंट से हट जाएगा, तो यह पैसे भी व्यर्थ जाएंगे।
🚨 CHAMPIONS TROPHY IN SOUTH AFRICA 🚨
– If PCB doesn’t agree with the Hybrid model, the tournament is likely to be shifted to South Africa. [Sports Tak] pic.twitter.com/EL2itopig0
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) November 12, 2024
जिद पर अड़ा हुआ है पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। पीसीबी की चाहत है कि टीम इंडिया हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान आए। दूसरी ओर, बीसीसीआई ने साफ शब्दों में पड़ोसी मुल्क का दौरा करने से इनकार कर दिया है। भारतीय बोर्ड का कहना है कि वह टूर्नामेंट में अपने सभी मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए तैयार है। हालांकि, बीसीसीआई की शर्त को पीसीबी मानने को तैयार नहीं है। पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी से गुजारिश की है कि बीसीसीआई पाकिस्तान ना आने का स्पष्ट कारण बताए। पीसीबी के अनुसार, सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया अगर पाकिस्तान नहीं आ रही है, तो यह एकदम गलत है। बोर्ड के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें पाकिस्तान का दौरा कर चुकी हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है।