Paris Peralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की स्टार पैरा शूटर अवनी लेखरा ने इतिहास रचा दिया है। उन्होंने लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में गोल्ड जीता है। उन्होंने विमेंस की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) कैटेगरी में गोल्ड जीता है। इसी इवेंट में अन्य पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज जीता है। तो आइये जानते हैं अवनि के बारे में:
12 साल की उम्र में हुई दुर्घटना
अवनि लेखरा का जन्म 8 नवंबर 2001 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था। वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं, जहां पर पढ़ाई और शिक्षा दोनों को महत्व दिया जाता है। हालांकि 2012 में उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया था। एक कार एक्सीडेंट में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। इस वजह से उन्हें पैरालिसिस (What is Avani Lekhara disability) हो गया। इस हादसे ने अवनि के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया।
“Looking back reminiscing is always good for the soul, but make sure your focus is always forward,” Avani Lekhara shares on Instagram. @AvaniLekhara #AvaniLekhara #Paralympic #TeamIndia #Shooting #GoldMedal #Inspiration #Paris2024 pic.twitter.com/ArN7CdrkDl
— The Better India (@thebetterindia) August 27, 2024
पिता बने सहारा
इस दुर्घटना के बाद अवनि का आत्मविश्वास टूटने लगा था। ऐसे हालात में उनके पिता ने उन्हें पैरा खेलों की तरफ जाने के लिए प्रोत्साहित किया। अवनि (What is the Struggle Story of Avani Lekhara) के पिता चाहते थे कि वो तीरंदाजी में अपना करियर में बनाए, लेकिन उन्होंने शूटिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया।
And #AvaniLekhara creates history!!! The first ever woman from India to win a #paralympics to win a gold in women’s 10m air rifle standing SH1 final! #shootingParaSport #Tokyo2020 pic.twitter.com/RMGM4DzMMX
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) August 30, 2021
टोक्यो में रचा इतिहास
अवनि लेखरा ने साल 2020 पैरा ओलंपिक में इतिहास रच दिया था। उन्होंने 2020 पैरा ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिग में गोल्ड और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस दौरान वो रैंकिंग में भी नंबर 1 थी। अवनि लेखरा, एक ही पैरा ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं।
🇮🇳🥇 INDIA’S FIRST GOLD! 4️⃣th medal for India as #AvaniLekhara pulls off a stunner in the Women’s 10m Air Rifle SH1 final equalling the #WorldRecord
Should we bow? Yes, She’s a Queen! 👑#shooting #Paralympics #Praise4Para #IND #Cheer4India #TeamIndia #Tokyo2020 #sportwalk pic.twitter.com/TXDqcauPe7
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) August 30, 2021
अपने शानदार प्रदर्शन के लिए अवनि को 2021 और 2022 में कई अवार्ड्स मिले थे। इसमें खेल रत्न, यंग इंडियन ऑफ द ईयर, पद्मश्री और पैरा एथलीट ऑफ द ईयर जैसे अवार्ड्स शामिल हैं।