---विज्ञापन---

Paralympics 2024: पैरा एथलीटों ने 29 पदक जीतकर पूरा किया वादा, मेडल टैली में क्या रही भारत की पोजीशन?

Paralympics 2024: भारत ने पैरालंपिक गेम्स 2024 में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 29 मेडल अपने नाम किए। इसके साथ ही भारत ने मेडल टैली में क्या पोजीशन हासिल की, आइए जानते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 8, 2024 16:49
Share :
Paris Paralympics Games 2024
Paris Paralympics Games 2024

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 भारत के लिहाज से संपन्न हो चुके हैं। इन खेलों में भारत की आखिरी एथलीट पूजा ओझा रहीं, जो महिलाओं की कयाक 200 मीटर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। इसके परिणामस्वरूप भारत की पदक तालिका 29 पदकों पर समाप्त हुई। इसमें सात गोल्ड, नौ सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। इन खेलों में यह भारत का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है। इस तरह भारत के पैरा एथलीटों ने अपने उस वादे को पूरा किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो इस बार पिछली बार से बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाएंगे।

मेडल टैली में क्या रही भारत की पोजीशन

पेरिस पैरालंपिक में भारत 29 मेडल जीतने में कामयाब रहा। इतने पदकों की बदौलत भारत मेडल टैली में 18वें स्थान पर रहा। बात करें भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की तो उसने अपना अभियान संयुक्त रूप से 79वें स्थान पर खत्म किया। पाकिस्तान इस बार सिर्फ एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहा, जो उसे हैदर अली ने दिलाया। उन्होंने पुरुषों की डिस्कस थ्रो F37 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इंटररेस्टिंग बात यह है कि हैदर पाकिस्तान के लिए पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एकमात्र एथलीट हैं।

---विज्ञापन---

मेडल टैली में नंबर वन कौन?

पैरालंपिक गेम्स 2024 का आज आखिरी दिन है। अभी मेडल टैली पर नजर डालें तो पहले स्थान पर चीन है। उसने अब तक 218 मेडल जीते हैं, जिसमें 94 गोल्ड, 73 सिल्वर और 49 ब्रॉन्ज शामिल हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन है, जिसने 48 गोल्ड, 43 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 122 मेडल जीते हैं। पेरिस ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला अमेरिका यहां तीसरे नंबर पर चल रहा है, जिसने अब तक 103 मेडल जीते हैं। उसने 36 गोल्ड, 41 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें:- जय शाह के ICC अध्यक्ष बनने पर मोहसिन नकवी ने तोड़ी पहली बार चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर किया बड़ा दावा

11वें दिन भारत को मिले दो मेडल

पैरालंपिक के 10वें दिन भारत दो मेडल जीतने में कामयाब रहा। यहां पहला मेडल पैरा एथलीट सिमरन शर्मा ने दिलाया, जिन्होंने महिलाओं की 200 मीटर टी12 इवेंट के फाइनल में 24.75 सेकेंड का समय निकालकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं दूसरा मेडल नवदीप सिंह के नाम रहा। उन्होंने जैवलिन थ्रो के एफ 41 वर्ग के फाइनल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने यहां 47.32 मीटर का थ्रो किया। पहले उन्हें इस इवेंट का सिल्वर मेडल दिया गया था जबकि गोल्ड रिपब्लिक ऑफ ईरान के सयाह बेइत ने जीता था। लेकिन इसके बाद ईरान के पैरा एथलीट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इस तरह भारत के नवदीप की झोली में गोल्ड मेडल आ गया।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट को मिस करेंगे वेस्टइंडीज-श्रीलंका, इस बार ये टीमें नहीं आएंगी नजर

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 08, 2024 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें