भारत के पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने इतिहास बना दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के फुजिहारा को 21-16, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ भारत के सिल्वर मेडल पक्का हो गया है।
Paris Paralympics 2024 Day 4 Live: नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज 24 के लाइव ब्लॉग में। आज पेरिस पैरालंपिक 2024 का चौथा दिन है। दूसरे दिन पैरा शूटिंग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनि लेखरा आज फिर से एक्शन में होने वाली हैं। अवनि मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 में भाग लेने वाली है। आज भारत को 5 मेडल आने की उम्मीद है।
तीसरे दिन भारत की झोली में एक मेडल आया था। रूबीना फ्रांसिस ने भारत को एकमात्र मेडल दिलाया था। भारतीय खिलाड़ी चौथे दिन बैडमिंटन, शूटिंग, आर्चरी और एथलेटिक्स में चुनौती पेश करने वाले हैं। भारत की झोली में अभी तक पांच मेडल आ चुके हैं।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट…
भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने इंडोनेशियाई आर्चर को हराया है।
भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री सिवन ने वीमेंस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नित्या ने पोलैंड की ओलिविया को 21-4, 21-7 से हराया है। अब उनका मुकाबला चीन की लिन एस से होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पैरालंपिक खेलों में अब तक पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से टेलीफोन पर बातचीत की। इनमें मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रूबीना फ्रांसिस शामिल हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने अवनि लेखरा को भी बधाई। अवनि लेखरा अपने गेम की वजह से PM मोदी से बात नहीं कर पाई थी।
भारत के रवि रोंगाली मेंस शॉट पुट एफ40 में 5वें स्थान पर रहे। पुर्तगाल के मोनटेरियो ने गोल्ड मेडल जीता है।
आज कोई भी भारतीय निशानेबाज दोनों फाइनल में से किसी एक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। अवनि लेखारा और सिद्धार्थ बाबू आर3 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में क्रमशः 11वें और 28वें स्थान पर रहे, जबकि श्रीहर्ष देवराड्डी रामकृष्ण आर5 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 क्वालिफिकेशन राउंड में 26वें स्थान पर रहे।
भारतीय एथलीट रक्षिता राजू वीमेंस 1500 मीटर टी11 रेस में 12वें स्थान पर रहीं। वे फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।
श्रीहर्ष देवराड्डी रामकृष्ण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से आर5 मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 क्वालिफिकेशन राउंड में एक्शन में होंगी। क्वालिफिकेशन राउंड में 10 महिलाओं सहित 37 निशानेबाज शामिल हैं। प्रत्येक निशानेबाज के पास 10-10 शॉट की छह सीरीज होंगी। अंत में उच्चतम स्कोर वाले शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। फाइनल आज शाम 6:30 बजे IST पर होगा।
पैरालिंपिक बैडमिंटन में महिला एकल SU5 वर्ग के सेमीफाइनल में मनीषा रामदास ने जगह बना ली है। मनीषा ने 21-13, 21-16 से मैच मे जीत दर्ज की।
अवनि लेखरा और सिद्धार्थ बाबू आर3 मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। अवनि 632.8 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं तो वहीं सिद्धार्थ 628.3 अंकों के साथ 28वें स्थान पर रहे।
अवनि लेखरा ने पांच सीरीज पूरी कर ली है। फिलहाल अवनि 13वें स्थान पर बनीं हुईं हैं। टॉप-8 एथलीट ही फाइनल में जगह बना पाएंगे।
अवनि लेखरा और सिद्धार्थ ने 3-3 सीरीज पूरी कर ली है। तीन सीरज के बाद अवनि 19वें और सिद्धार्थ 26वें नंबर पर बने हुए हैं।
अवनि लेखरा की मजबूत शुरुआत। पहली सीरीज में अवनि ने 105.7 अंक हालिल किए हैं।
अवनि लेखरा और सिद्धार्थ बाबू आर3 - मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालीफिकेशन का मैच शुरू हो गया है।
पैरालंपिक बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में पलक कोहली 19-21, 15-21 से हारकर बाहर हो गईं हैं।
महिला एकल एसएल4 क्वार्टरफाइनल में पलक कोहली इंडोनेशिया की खलीमतुस सादिया के खिलाफ एक्शन में हैं।
भारत के लिए चौथे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। पैरा बैडमिंटन महिला एकल SL3 क्वार्टरफाइनल भारत की मनदीप कौर को नाइजीरिया की मैरियन एनियोला बोलाजी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे गेम में मनदीप को 9-21 से हार मिली।
मनदीप कौर को अपने पहले ही गेम में 8-21 से हार का सामना करना पड़ा है। अब अगले गेम में मनदीप वापसी करना चाहेंगी।
मनदीप कौर और नाइजीरिया की मैरियन एनियोला बोलाजी के बीच महिला एकल SL3 क्वार्टरफाइनल शुरू हो गया है।