परवीन कुमार फाइनल में चौथे प्रयास में 42.12 मीटर का थ्रो कर सके। वह इस थ्रो के साथ 11 प्रतियोगियों में से 8वें स्थान पर रहे। स्पर्धा में उज्बेकिस्तान के योर्किंबेक ओडिलोव ने गोल्ड जीता। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 50.32 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर मेडल पर कब्जा जमाया।
तुर्किये के मुहम्मद खालवंडी ने 49.97 मीटर के साथ सिल्वर और ब्राजील के सिसेरो वाल्दिरान लिन्स नोब्रे ने 49.46 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।