Paris Paralympics 2024 Day 3: पेरिस पैरालंपिक 2024 का तीसरा दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। तीसरे दिन पैरा शूटिंग में भारत को एक पदक मिला। रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता। दूसरी ओर शीतल देवी से मेडल की उम्मीदें टूट गईं। वह आर्चरी के प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। इसी तरह जैवलिन थ्रो में भी भारत का मेडल जीतने का सपना टूट गया। परवीन कुमार स्पर्धा में आठवें स्थान पर रहे। दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को चार मेडल दिलाए थे। जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।
बता दें कि दूसरे भारत को अवनि लेखरा ने पैरा शूटिंग में पेरिस पैरालंपिक का पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। ये उनका दूसरा पैरालंपिक गोल्ड मेडल था। फिलहाल भारत के पास एक गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ पांच पदक जीत चुका है। अभी मेडल के मामले में भारत 22वें स्थान पर है।
Current Version
Sep 01, 2024 02:19
Edited By
Vishal Pundir
Sep 01, 2024 02:19