---विज्ञापन---

Paris Paralympics 2024 Day 3: शूटिंग में भारत को मिला एक और पदक, जैवलिन थ्रो में आठवें स्थान पर रहे परवीन

Paris Paralympics 2024 Day 3: पैरालंपिक में तीसरे दिन भारत को एक मेडल मिला। रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। हालांकि जैवलिन थ्रो में परवीन कुमार से पदक की उम्मीदें टूट गईं। वे फाइनल में आठवें स्थान पर रहे।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 1, 2024 02:19
Share :
Paris Paralympics 2024
Paris Paralympics 2024

Paris Paralympics 2024 Day 3: पेरिस पैरालंपिक 2024 का तीसरा दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। तीसरे दिन पैरा शूटिंग में भारत को एक पदक मिला। रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता। दूसरी ओर शीतल देवी से मेडल की उम्मीदें टूट गईं। वह आर्चरी के प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। इसी तरह जैवलिन थ्रो में भी भारत का मेडल जीतने का सपना टूट गया। परवीन कुमार स्पर्धा में आठवें स्थान पर रहे। दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को चार मेडल दिलाए थे। जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।

बता दें कि दूसरे भारत को अवनि लेखरा ने पैरा शूटिंग में पेरिस पैरालंपिक का पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। ये उनका दूसरा पैरालंपिक गोल्ड मेडल था। फिलहाल भारत के पास एक गोल्ड, एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ पांच पदक जीत चुका है। अभी मेडल के मामले में भारत 22वें स्थान पर है।

---विज्ञापन---

02:08 (IST) 1 Sep 2024
42.12 मीटर का थ्रो कर सके परवीन

परवीन कुमार फाइनल में चौथे प्रयास में 42.12 मीटर का थ्रो कर सके। वह इस थ्रो के साथ 11 प्रतियोगियों में से 8वें स्थान पर रहे। स्पर्धा में उज्बेकिस्तान के योर्किंबेक ओडिलोव ने गोल्ड जीता। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 50.32 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर मेडल पर कब्जा जमाया।

तुर्किये के मुहम्मद खालवंडी ने 49.97 मीटर के साथ सिल्वर और ब्राजील के सिसेरो वाल्दिरान लिन्स नोब्रे ने 49.46 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

02:05 (IST) 1 Sep 2024
आठवें स्थान पर रहे परवीन

परवीन प्रतियोगिता में आठवें स्थान पर रहे।

00:19 (IST) 1 Sep 2024
मुहम्मद खालवंडी टॉप पर

पुरुषों की भाला फेंक एफ-57 स्पर्धा के फाइनल में तुर्की के मुहम्मद खालवंडी 49.97 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ टॉप पर हैं। इंडोनेशिया के फौजी पुरवोलक्सोनो 45.66 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि केप वर्डे के मारिलसन फर्नांडीस सेमेदो 39.97 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। परवीन इस सूची में 11वें स्थान पर हैं, इसलिए उन्हें मैदान पर उतरने में समय लगेगा।

23:06 (IST) 31 Aug 2024
जेवलिन थ्रो के फाइनल में परवीन कुमार से उम्मीदें

पैरालंपिक में पुरुषों की जैवलिन थ्रो (F57) प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय थ्रोअर परवीन कुमार से मेडल की उम्मीदें हैं।

18:57 (IST) 31 Aug 2024
रुबीना ने जीता ब्रॉन्ज

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग की स्पर्धा में रुबीना फ्रांसिस ने इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।

18:40 (IST) 31 Aug 2024
भारत का मेडल हुआ पक्का, रुबीना फ्रांसिस टॉप-3 में शामिल

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में भारत का पदक पक्का हो गया है।

18:33 (IST) 31 Aug 2024
शुरू हुआ फाइनल मैच, भारत की झोली में आ सकता है पदक

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग का फाइनल मैच शुरू हो गया है। भारतीय निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस इस इवेंट में मेडल जीत सकती हैं।

17:01 (IST) 31 Aug 2024
फ्रांसिस रुबिना फाइनल में

शूटिंग में फ्रांसिस रुबिना ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब शूटिंग में भारत की एक और पदक की उम्मीद जग गई है। फ्रांसिस रुबिना का फाइनल मैच शाम 6:15 बजे शुरू होगा।

15:38 (IST) 31 Aug 2024
सेमीफाइनल में पहुंचे सुकांत कदम

पैरा बैडमिंटन के SL4 पुरुष एकल मैच में सुकांत कदम ने थाईलैंड के सिरीपोंग टीमोअरोम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

15:20 (IST) 31 Aug 2024
भारत पैरा रोइंग फाइनल बी के लिए क्वालीफाई

अनीता और कोंगन्नापल्ले नारायण की भारतीय जोड़ी ने 7 मिनट 54 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर दौड़ पूरी करके फाइनल बी के लिए क्वालीफाई किया है।

14:48 (IST) 31 Aug 2024
सेमीफाइनल में पहुंचे नितेश

शीर्ष वरीयता प्राप्त नितेश कुमार ने थाईलैंड के बन्सुन मोंगखोन के खिलाफ पुरुष एसएल3 एकल मैच में सीधे सेट में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ​​नितेश ने 21-13, 21-4 से जीत दर्ज करके ग्रुप चरण में क्लीन स्वीप कर दिया है।

13:55 (IST) 31 Aug 2024
ज्योति गड़ेरिया बाहर

महिला पैरा साइकिलिंग ज्योति गड़ेरिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं। ज्योति 11वें स्थान पर रहीं। जबकि टॉप-6 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई है।

13:52 (IST) 31 Aug 2024
मुश्किल में स्वरूप महावीर

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन में स्वरूप महावीर उन्हालकर थोड़ी मुश्किल में दिख रहे हैं। तीसरी सीरीज में उन्होंने 101.7 का स्कोर बनाया। फिलहाल वे 16वें स्थान पर हैं।

13:36 (IST) 31 Aug 2024
एक्शन में ज्योति गड़ेरिया

महिला पैरा साइकिलिंग में ज्योति गड़ेरिया ने अपनी दौड़ 52.098 सेकंड में पूरी की। जिसके बाद ज्योति महिला पैरा साइकिलिंग स्पर्धा में नंबर एक आ गईं।

13:11 (IST) 31 Aug 2024
स्वरूप महावीर का मैच जारी

पैरा शूटिंग में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशन में भारत के स्वरूप महावीर का मैच शुरू हो चुका है।

12:59 (IST) 31 Aug 2024
क्वार्टर फाइनल में पहुंची मनदीप

मनदीप कौर ने पहला गेम हारने के बाद दूसरे और तीसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए मैच को जीत लिया। अब मनदीप क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं।

12:52 (IST) 31 Aug 2024
मनदीप कौर ने जीता मैच

तीसरे दिन पैरा बैडमिंटन में मनदीप कौर ने जीत के साथ आगाज किया है। तीसरे गेम में मनदीप ने ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी को 21-17 से हराकर मैच को अपने नाम किया।

12:34 (IST) 31 Aug 2024
मनदीप की शानदार वापसी

दूसरे गेम में मनदीप कौर ने शानदार वापसी की है। दूसरे गेम को मनदीप ने 10 मिनट में 21-10 से जीत लिया।

12:22 (IST) 31 Aug 2024
पहले गेम में मनदीप की हार

मनदीप कौर को पहले गेम में सेलिन ऑरेली विनोट ने 21-23 से हरा दिया।

12:18 (IST) 31 Aug 2024
मनदीप कौर का मैच शुरू

पैरा बैडमिंटन भारत की मनदीप कौर और ऑस्ट्रेलिया की सेलिन ऑरेली विनोट का मैच शुरू हो गया है।

12:03 (IST) 31 Aug 2024
मनदीप कौर करेंगी शुरुआत

पेरिस पैरालंपिक में तीसरे दिन भारत की तरफ से मनदीप सिंह पैरा-बैडमिंटन महिला एकल SL3 ग्रुप स्टेज में शुरुआत करेंगी।

11:40 (IST) 31 Aug 2024
दूसरे दिन भारत ने जीते थे 4 पदक

दूसरे दिन भारत ने 4 पदक अपने नाम किए थे। जिसमें से 2 पदक शूटिंग में आए थे। आज एक बार फिर से शूटिंग में पदक आने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 31, 2024 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें