Paris Olympics 2024: दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन ओलंपिक, जिसे खेलों का महाकुंभ भी कहा जाता है। इस बार इस खेल का आयोजन फ्रांस में होने जा रहा है। कल यानी कि शुक्रवार को इस खेल का उद्घाटन होगा। इसके लिए फ्रांस ने भव्य तैयारियां की हैं। फ्रांस की इस तैयारी को देखकर आप दंग रह जाएंगे। ऐसा पहली बार होगा कि ओलंपिक का उद्घाटन स्टेडियम में नहीं होगा।
कहां होगा उद्घाटन
पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बजाय सीन नदी पर आयोजित किया जा रहा है। इस उद्घाटन समारोह के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस को एक भव्य थिएटर के रूप में बदल दिया गया है। उद्घाटन समारोह को किसी उत्सव की तरह मनाने के लिए फ्रांस ने पूरी तैयारी कर ली है। उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले एथलीटों और दर्शकों को पेरिस के समृद्ध इतिहास और शानदार वास्तुकला से भी परिचित कराया जाएगा। दर्शक इस नदी के घाट के किनारे बने स्टैंड पर बैठकर इस समारोह का लुत्फ उठा पाएंगे।
Hours before the Opening Ceremony of the Paris 2024 Olympic Games, river Seine is all decked up and ready. A view from the Bridge to Nortre Dame@Xpress_Sports @NewIndianXpress pic.twitter.com/aghlPYgz1W
— Indro (@indraneel0) July 25, 2024
---विज्ञापन---
नदी में होगी परेड
उद्घाटन समारोह में एथलीट नदी में परेड करते हुए नजर आएंगे। दुनिया भर से ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे कुल 10,500 एथलीट करीब 100 नावों पर सवार होकर नदी में परेड करते हुए नजर आएंगे। इन नावों पर लगे कैमरे एथलीटों को करीब से दिखाने का काम करेंगे। इससे दर्शक एथलीटों के इस एतिहासिक पल में उनकी भावनाओं को भी करीब से देख सकेंगे। इस परेड के समापन पर ओलंपिक कैल्ड्रॉन जलाया जाएगा और पेरिस ओलंपिक-2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत की घोषणा की जाएगी।
Exhibitors getting creative generating new forms of revenue, as the #IMAX chain just announced that for the first time in history, it will be showing the 2024 Paris #Olympics Opening LIVE, broadcasting the Op Ceremony in over 150+ theatres in the U.S.!pic.twitter.com/JJNvWgwRlP
— Luiz Fernando (@Luiz_Fernando_J) March 22, 2024
भारत में कैसे देख सकेंगे ये समारोह
भारत में इस उद्घाटन समारोह को जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। ये कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होगा। इस उद्घाटन समारोह के अलावा भारतीय दर्शक जियो सिनेमा ऐप पर भारतीय एथलीटों के मुकाबले भी लाइव देख सकेंगे।
दो हजार कलाकार देंगे प्रस्तुति
इस उद्घाटन समारोह में करीब 2000 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही इस समारोह में कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी। इस समारोह के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। समारोह में सभी राष्ट्र के एथलीट अपने-अपने राष्ट्रध्वज के साथ शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका को लगा दूसरा बड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- ओमान के इस गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, बुमराह और शाहीन आफरीदी को भी पछाड़ा