Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी का इंतजार खत्म हो गया है। ओलंपिक की शुरुआत 24 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है। अब सभी की निगाह अब ओपनिंग सेरेमनी पर टिक गई है। ओलंपिक के पिछले 129 सालों के इतिहास में पहली बार नाव पर राष्ट्रों की परेड का आयोजन कराया जा रहा है।
पेरिस ओलंपिक में कुल 206 देश के 10500 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले ग्रीस देश के एथलीट्स हिस्सा लेंगे। ये परेड करीब 6 किलोमीटर होगी। सभी एथलीट्स सीन नदी पर नावों के सहारे शहर में घूमते हुए ट्रोकेडारो गार्डन आएंगे। यहां पर ओपनिंग सेरेमनी का फाइनल शो होगा। इस लिस्ट में भारत 84वें नंबर पर रहेगा। शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल भारतीय ओलंपिक दल के फ्लैग बियरर होंगे।
It’s the 101st and last day of the Paris 2024 Olympic Torch Relay! 🔥 What a journey, from the lighting in Greece to the voyage across the Mediterranean to the journey around France!
What was your favourite moment? #OlympicTorchRelay #Paris2024 @Paris2024 pic.twitter.com/EPcoysaNs6
— The Olympic Games (@Olympics) July 26, 2024
भारतीय दल है तैयार
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी परेड के लिए भारतीय दल पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर कुछ फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इन फोटोज में शरत कमल और पीवी सिंधु के अलावा शेफ डी मिशन गगन नारंग भी दिखाई दे रहे हैं।
And, we’re all set for the Opening Ceremony! Tune in for a unique Ceremony, a first for the Summer Olympics where the ceremony will be held outside a stadium! The parade of athletes will be held on river Seine!
Let’s cheer loud for our athletes! Chalo #JeetKiAur#Cheer4Bharat pic.twitter.com/KQjzd4axvF— Team India (@WeAreTeamIndia) July 26, 2024
पीवी संधू ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
भारत की महिला ध्वजवाहक पीवी सिंधु ने ओपनिंग सेरेमनी से पहले अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये उनके जीवन का सबसे बड़ा पल है।
Paris 2024, flag bearer—one of the greatest honors of my life to hold our country’s flag in front of millions ❤️ pic.twitter.com/4VPc9FFuIz
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) July 26, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से पहले भारतीय दल को शुभकामनाएं दी।
As the Paris #Olympics commences, my best wishes to the Indian contingent. Every athlete is India’s pride. May they all shine and embody the true spirit of sportsmanship, inspiring us with their exceptional performances. #Paris2024
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2024