---विज्ञापन---

फाइनल में क्यों बार-बार फाउल कर रहे थे Neeraj Chopra? खुद बताई वजह

Paris Olympics 2024 में भारत के लिए सिल्वर पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में बताया है कि उनसे बार-बार फाउल क्यों हो रहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल कैसे जीता।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 9, 2024 13:21
Share :
Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

Paris Olympics 2024 में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक की स्पर्धा में सिल्वर पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा भारत के पहले एथलीट बन चुके हैं, जिन्होंने ओलंपिक में एक गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीता है। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में इसी स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। इस बार भी नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए और उन्हें सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा।

6 में 5 थ्रो किए फाउल

नीरज चोपड़ा ने इस ओलंपिक में शानदार थ्रो करके फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। फाइनल मैच में उन्होंने पहला थ्रो किया लेकिन ये थ्रो फाउल हो गया। इसके बाद अगले थ्रो में नीरज चोपड़ा ने अपना सीजन बेस्ट थ्रो (89.45 मीटर) किया और दूसरी रैंक पर अपनी जगह बना ली। नीरज चोपड़ा के पास अभी भी 4 मौके बचे हुए थे, जहां वो अपने प्रदर्शन को सुधार सकते थे, लेकिन नीरज चोपड़ा ने इसके बाद के सभी थ्रो फाउल कर दिए। हालांकि, उनका दूसरा थ्रो ही इतना शानदार था कि उन्होंने उसी थ्रो के दम पर सिल्वर पदक अपने नाम कर लिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंं:- मैच से पहले निकाली व्यक्तिगत दुश्मनी, विपक्षी खिलाड़ी को दे दिया जहर; CCTV में कैद हुई घिनोनी हरकत

हमारा राष्ट्रगान जरूर बजेगा 

सिल्वर पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए कहा कि ‘जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं, तो हम सभी खुश होते हैं। अब खेल को बेहतर बनाने का समय आ गया है। हम बैठकर चर्चा करेंगे और प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे। हमने पेरिस ओलंपिक में अच्छा खेला। प्रतियोगिता अच्छी थी, लेकिन हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है। हमारा राष्ट्रगान आज भले ही न बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में इसे कहीं और जरूर बजाया जाएगा।’

---विज्ञापन---

बार-बार फाउल को लेकर क्या बोले नीरज चोपड़ा 

फाइनल मैच में हुए बार-बार फाउल को लेकर नीरज ने कहा कि ‘मैं अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं और साथ ही मेरी तकनीक और रनवे भी उतना अच्छा नहीं था। केवल एक थ्रो ही हुआ, बाकी में मैंने फाउल किया। उस दूसरे थ्रो में मुझे खुद पर विश्वास था कि मैं भी इतनी दूर तक फेंक सकता हूं। लेकिन भाला फेंक में, अगर आपका रन-अप इतना अच्छा नहीं है, तो आप बहुत दूर तक नहीं जा सकते हैं।’

यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat की तीन तस्वीरें, वो हार कर भी जीतीं, एक फैसले पर टिकीं 150 करोड़ की उम्मीदें

चोट से जूझ रहे थे नीरज 

फाइनल मैच में नीरज चोपड़ा कमर की चोट से जूझ रहे थे। उन्होंने खुद मैच के बाद इसे स्वीकार करते हुए कहा कि पिछले 2-3 साल इतने अच्छे नहीं रहे हैं। वह इस दौरान चोट से जूझते रहे हैं। उन्होंने कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहे। अब वह अपनी चोट और तकनीक पर और बेहतर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- खुलासा: Neeraj Chopra को सर्जरी की जरूरत क्यों? 6 साल से किस दर्द से जूझ रहे ओलंपियन

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Aug 09, 2024 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें