---विज्ञापन---

Paris Olympics Live: लक्ष्य सेन का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा, ब्रॉन्ज के लिए मलेशियाई खिलाड़ी से होगा मुकाबला

Paris Olympics 2024 में आज 9वें दिन भी भारत अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। आज भारतीय एथलीट्स बैडमिंटन, शूटिंग, हॉकी और  मुक्केबाजी जैसी खेल स्पर्धाओं में अपना दमखम पेश करेंगे। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 10, 2024 11:23
Share :
Paris Olympics 2024 Live
Paris Olympics 2024 Live

Paris Olympics 2024 Live Updates: पेरिस ओलंपिक में आज रविवार को भारत के कुछ महत्वपूर्ण मुकाबले होने जा रहे हैं। बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को हार का सामना करना पड़ा है। ओलंप‍िक में आज भारतीय एथलीट्स के मैचों की पल-पल की अपडेट के ल‍िए जुड़े रहें हमारे साथ।

लक्ष्य सेन हुए बाहर

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें 19-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। ब्रॉन्ज के लिए अब उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-7 मलेशिया के ली जी जिया से होगा।

 

---विज्ञापन---

पहला सेट हारे लक्ष्य

लक्ष्य सेन पहले सेट में बढ़त बनाने के बाद भी हार गए। उन्हें पहले सेट 21-19 से हार का सामना करना पड़ा।

Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन चल रहे हैं आगे

भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने एक्सेलसेन के खिलाफ दमदार शुरू की है. वो पहले गेम में 15-9 से इस गेम में आगे चल रहे हैं।

मुक्केबाजी में भारत की चुनौती समाप्त

टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का पेरिस ओलंपिक में सफर खत्म हो गया है। उन्हें 75 किलो वर्ग में चीन की नंबर एक ली कियेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में लवलीना अपना पहला ही राउंड हार गई थी। दूसरे राउंड में भी चीनी खिलाड़ी ने उन्हें वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया और उन्हें दूसरे राउंड में भी हार का सामना करना पड़ा था। कियेन ने इस मैच को 4-1 से जीत लिया। इससे पहले निशांत देव को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ मुक्केबाजी में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।

शूटआउट मुकाबला 

पहला शूटआउट – ग्रेट ब्रिटेन की ओर से जेम्स ऑबरी ने और भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया।

दूसरा शूटआउट – ग्रेट ब्रिटेन की ओर से वालेस और भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने गोल किया।

तीसरा शूटआउट – ग्रेट ब्रिटेन की ओर से विलियमसन गोल से चूके, भारत के लिए ललित ने गोल किया।

चौथा शूटआउट – ग्रेट ब्रिटेन की ओर रोपर चूके, भारत की ओर से राजकुमार ने गोल कर टीम को जीत दिलाई।

शूटआउट में पहुंचा मैच 

भारत और ग्रेट ब्रिटेन का ये मैच शूटआउट तक पहुंच गया है। मैच के दोनों हॉफ के खेल खत्म हो चुके हैं और टीमों को स्कोर 1-1 है। भारत ने महज 10 खिलाड़ियों के साथ पूरा हॉफ खेला और शानदार डीफेंड खेल खेलकर अपनी ताकत दिखाई। गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपनी योग्यता और अनुभव दोनों का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई गोल को बचाकर भारत को शूटआउट तक पहुंचाया है।

तीसरे क्वार्टर में बराबरी पर है स्कोर 

मैच में तीसरे क्वार्टर का दौर चल रहा है। मैच में अभी भी स्कोर 1-1 है। भारत डीफेंड होकर खेल रहा है। जबकि, ग्रेट ब्रिटेन लगातार अटैक कर रहा है।

एक कम खिलाड़ी के साथ खेल रहा भारत

मैच के दूसरे हॉफ का खेल शुरू हो चुका है। 30 मिनट में भारत को लीड हासिल करनी होगी। मैच फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रहा है। लेकिन भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कॉर्ड मिलने से भारत एक महज 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर है।

हॉकी में भारत की शानदार शुरुआत 

भारत ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ हॉकी मैच में शानदार शुरुआत की है। टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पेनल्टी को गोल में तब्दील करके भारत को 1-0 से बढ़त दिला दिलाई लेकिन ग्रेट ब्रिटेन ने मैच में वापसी करते हुए 1-1 से स्कोर बराबरी पर ला दिया है।

क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूकी पारुल 

महिलाओं की स्टीपलचेज में पारुल चौधरी फाइनल में जगह बनाने से चूक गई हैं। स्टीपलचेज में भारत की शान पारुल चौधरी ने 9:23.29 सेकंड का सीजन का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला, फिर भी यह फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुआ। वह महिलाओं की 300 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा की पहली हीट में 8वें स्थान पर रहीं।

सबसे पहले ये पेश करेंगे चुनौती 

ओलंपिक में भारत की ओर से आज सबसे पहली चुनौती गोल्फ में शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर पेश करेंगे। इनका मैच दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। इसी समय शूटिंग की स्पर्धा में अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू भी क्वालीफिकेशन राउंड में अपना दमखम पेश करने उतरेंगे। इसके बाद शूटिंग में ही दोपहर के 1 बजे रायजा ढिल्लन और माहेश्वरी चौहान महिला वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेंगी।

इनके मुकाबले अहम 

ओलंपिक में आज सबसे अहम मुकाबला भारत की हॉकी टीम का है। भारत की हॉकी टीम को आज क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के साथ मैच खेलना है। इस मैच में जीत हासिल कर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पदक की लड़ाई लड़ती हुई नजर आएगी। फिलहाल टीम पूरी लय में है। हॉकी का मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस के अलावा आज बैडमिंटन की स्पर्धा में लक्ष्य सेन पर भी निगाह बनी रहेगी। लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में जीतकर अपना पदक पक्का करना चाहेंगे। ये मैच दोपहर 2:20 बजे होगा। इसके बाद शाम के 3:02 बजे बॉक्सिंग में लवलीना का भी क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Aug 04, 2024 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें