Para World Archery Champion 2025: वर्ल्ड पैरा आर्चरी चैंपियनशिप 2025 साउथ कोरिया के ग्वांगजू में खेली गई. जिसमें भारत की शीतल देवी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. बिना हाथ के शीतल ने इस पैरा चैंपियनशिप में ऐसा अर्जुन सा निशाना लगाया की हर कोई जज्बे को सलाम कर रहा है. महिलाओं के कंपाउंड इंडिविजुअल कॉम्पिटिशन में शीतल देवी ने ये गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. पूरा भारत आज इस 18 साल की बेटी पर गर्व कर रहा है, जिसके दोनों ही हाथ नहीं है.
तुर्की की खिलाड़ी को हराकर शीतल ने रचा इतिहास
महिलाओं के कंपाउंड इंडिविजुअल कॉम्पिटिशन में शीतल देवी ने तुर्की की वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी ओजनूर क्यूर गिर्डी को हराकर इतिहास रचा. शीतल ने इस मैच में तुर्की की खिलाड़ी को 146-143 से हराया. मैच के दौरान शीतल देवी और ओजनूर क्यूर गिर्डी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में शीतल ने जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: फाइनल से पहले एक और विवाद छिड़ा, सलमान आगा ने दिखाई ‘चालाकी’, सूर्या को ऐसे दिया दोष
THE HISTORICAL MOMENTS FOLKS! 🔥🤩
India's First Ever Individual Para Archery World Champion – Sheetal Devi 🇮🇳🏆pic.twitter.com/5G58Wr4mGj---विज्ञापन---— The Khel India (@TheKhelIndia) September 27, 2025
शीतल देवी ने लिया साल 2023 का बदला
साल 2023 में खेली गई वर्ल्ड पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में शीतल देवी को तुर्की की ओजनूर क्यूर गिर्डी के हाथों करीबी मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त गिर्डी ने शीतल देवी को 140-138 से हराकर मेडल अपने नाम किया था. जिसका बदला अब शीतल देवी ने लिया है.
दीप्ति जीवनजी ने जीता सिलवर मेडल
वहीं दीप्ति जीवनजी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के महिलाओं की 400 मीटर टी20 फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. मेडल जीतने के बाद दीप्ति ने कहा “सभी कोचिंग स्टाफ और भारतीय पैरालंपिक समिति को धन्यवाद. यह मेरी दूसरी विश्व चैंपियनशिप है, मैंने पहली विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था और अब इस बार रजत पदक जीता है। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.”
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: 3 चोटिल खिलाड़ियों से भारतीय ड्रेसिंग रूम में मची ‘हलचल’, फाइनल से पहले फंस गई टीम इंडिया?