New Zealand vs Pakistan: सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली। हालांकि इस सीरीज में पाकिस्तान को निराशा हाथ लगी। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से सीरीज हरा दिया। सीरीज का पांचवां मैच 26 मार्च को खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। हार के बाद सलमान अली आगा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने हार का असली कारण बताया है।
हार के बाद कप्तान का बड़ा बयान
सलमान अली आगा ने आखिरी टी-20 मैच के बाद बड़ा बयान दिया। उन्होंने हार का असली कारण भी बताते हुए विरोधी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने पूरी सीरीज में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि, कई सकारात्मक बातें भी रहीं। हसन और हारिस ने ऑकलैंड में जिस तरह से बल्लेबाजी की। सुफियान ने आज जिस तरह से गेंदबाजी की। जब हम यहां आए थे, तो हमारा ध्यान एशिया कप और विश्व कप पर था। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सीरीज कब हारते हैं।
Salman Ali Agha in the post-match presentation 👇
“There were plenty of positives, though. The way Hasan and Haris batted in Auckland. The way Sufiyan bowled today. When we came here, the focus was on the Asia Cup and the World Cup” pic.twitter.com/v7EIs3oMv1
---विज्ञापन---— Cricwick (@Cricwick) March 26, 2025
सलमान अली आगा ने खेली थी अर्धशतकीय पारी
इस मैच में सलमान अली आगा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार पारी खेली थी। सलमान ने 39 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके के अलावा 1 छक्के शामिल थे। हालांकि सलमान की पारी पाकिस्तान के काम नहीं आ सकी। टीम को 8 विकेट से मुकाबला गंवाना पड़ा।
मैच का लेखा जोखा
आखिरी टी-20 मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से टीम साइफर्ट ने 38 गेंदों में 97 रनों नाबाद पारी खेली थी। इसके अलावा फिन एलेन ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: 5 बड़े बदलाव करने के बाद भी इज्जत नहीं बचा पाया पाकिस्तान, 1-4 से गंवाई सीरीज