Junior Hockey World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। पिछले कुछ समय में मामला और बिगड़ गया है। खेल पर भी इसका प्रभाव आया है और दोनों एक-दूसरे के देश में जाकर खेलने के लिए रेडी नहीं हैं। अब हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी ने ऐलान किया कि पाकिस्तान की टीम भारत आकर जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेलेगी। बता दें कि भारत इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
पाकिस्तान की टीम भारत आने के लिए तैयार
2025 का जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 28 नवंबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आने वाली है। हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भोलानाथ सिंह ने PTI से बात करते हुए ऐलान किया कि ‘जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है। मुझे कल रात को इस बारे में बताया गया। पाकिस्तान की टीम एक या दो दिनों में सामने आ सकती है। हमारी तैयारी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए पूरी हो गई है। 24 में से 23 देशों की टीम हमारे पास आ गई है और सिर्फ पाकिस्तान की लिस्ट बची हुई है।’
Pakistan has confirmed its participation in FIH Junior World Cup in India later this year, says Hockey India secretary general Bholanath Singh pic.twitter.com/CqYG7AEQxk
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2025
कब से कब तक होगा जूनियर वर्ल्ड कप?
भारत द्वारा जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी की जा रही है, जो बड़ी बात है। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर 2025 से शुरू होगा और 10 दिसंबर तक चलने वाला है। हॉकी इंडिया ने जूनियर विश्व कप के मैचों के आयोजन के लिए चेन्नई और मदुरई को चुना है। भारत में चल रहे एशिया कप के लिए भले ही पाकिस्तान ने अपनी टीम नहीं भेजी और टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया लेकिन जूनियर वर्ल्ड कप के लिए वो अपना स्क्वाड भेजने वाले हैं।
Pools drawn. Challenges set.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 28, 2025
And the road to the FIH Hockey Men’s Junior World Cup, Tamil Nadu 2025 begins! 🏑
India has been placed in Pool B alongside Chile, Pakistan and Switzerland for the FIH Hockey Men’s Junior World Cup, Tamil Nadu 2025. 🏆
FIH President Dato Tayyab… pic.twitter.com/nISPGprUmD
भारत सरकार का बड़ा फैसला
कुछ समय पहले भारत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया था और बताया था कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। हालांकि, मल्टी नेशन टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की भिड़ंत आगे भी होती रहेगी। यह फैसला न सिर्फ क्रिकेट, बल्कि हर एक खेल के लिए लिया गया था। ऐसे में सिर्फ वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में ही यह टीमें आमने-सामने होंगी।
ये भी पढ़ें:- Hockey Asia Cup 2025: सेमीफाइनल का किसे मिलेगा टिकट? आज मजबूत जापान से भिडे़गा भारत, इतने बजे शुरू होगा मुकाबला