Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने इस मैच को एक पारी और 47 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच की पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद अब सोशल मीडिया पर पाक टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मैच के बाद मीम्स की बारिश हो रही है।
पाकिस्तान टीम का उड़ा मजाक
पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर टीम का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि बधाई हो पाकिस्तान! आपने हारने की कला में महारत हासिल कर ली है, WTC तालिका में सबसे नीचे रहना आपके लिए बिल्कुल सही है।
Congratulations, Pakistan! You’ve mastered the art of losing, bottom of the WTC table suits you perfectly 😂 #PAKvENG #ENGvsPAK #ENGvPAK pic.twitter.com/ZCk6fmqSpe
— Kuch Bhi!!!! (@KirkutExpert99) October 11, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें;- WTC Points Table में बड़ा बदलाव, इंग्लैंड की लंबी छलांग, पाकिस्तान की हुई बुरी हालत
Aggressive IELTS captain 🤡#PAKvENG #ShanBall #PakistanCricket pic.twitter.com/qqkUgN6Obp
— Shoaib Khan.56 (@ShoaibK81606612) October 11, 2024
ये भी पढ़ें:- PAK vs ENG: शर्मनाक रिकॉर्ड का मालिक हुआ पाकिस्तान, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Pakistan falls to England, setting a world record as the first team in Test history to concede over 500 runs in the first innings and still lose by an innings. #ENGvPAK #BabarAzam𓃵pic.twitter.com/hpCSfNuSdK
— Dr. D. Bahuguna (@bahugunadalai) October 11, 2024
वहीं एक अन्य यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा कि, “पाकिस्तान में इतनी जल्दी इतनी मजबूत सड़कें कैसे बन जाती हैं, आज पता चला कि क्रिकेट खेलने के लिए भी सड़कें बनाई जाती हैं ताकि बाबर जैसे खिलाड़ी गाड़ियों के पंचर निकालकर कुछ पैसे कमा सकें।”
How such strong roads are built so quickly in Pakistan, today we got to know that roads are also built for playing cricket so that players like Babar can earn some money by removing the punctures of vehicles pic.twitter.com/XUMU2YalMQ
— cricket (@GSinghS19937) October 11, 2024
सीरीज में पिछड़ी पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रनों से अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में इंग्लैंड बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। पाकिस्तान के 6 गेंदबाजों ने इस मैच में 100-100 से ज्यादार रन खर्च किए।
ये भी पढ़ें:- PAK vs ENG: ‘बहुत हो गया, पूरी दुनिया हंस रही है..’ बाबर आजम पर भड़का पूर्व दिग्गज