Champions Trophy 2025: मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी के खत्म होने के एक महीने से भी कम समय में पाकिस्तान में एक और आईसीसी टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर की घोषणा करने के लिए तैयार है, जिसकी मेजबानी संभवतः पाकिस्तान को दी जाएगी। छह टीमों के इस टूर्नामेंट के 4 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि फाइनल लाहौर में आयोजित होगा।
THE NEXT ICC EVENT IN PAKISTAN!!🇵🇰😍
---विज्ञापन----Pakistan will host the Women’s World Cup Qualifier in April, featuring Bangladesh, Thailand, West Indies, Ireland, Scotland, and Pakistan. pic.twitter.com/XVHmRc9FWn
— junaiz (@dhillow_) March 5, 2025
---विज्ञापन---
इस साल अक्टूबर में होना है महिला वनडे वर्ल्ड कप
बता दें कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन इस साल अक्टूबर में होना है और भारत को इसकी आधिकारिक मेजबानी मिली है। लेकिन टूर्नामेंट के क्वालीफायर मैचों की मेजबानी भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को सौंपी गई है। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में इस बार कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिसमें पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 से पहले इस टीम में हुआ बड़ा बदलाव, बदल गया हेड कोच
ये टीमें पहले ही कर चुकीं क्वालीफाई
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और मेजबान भारत ने पहले ही 50 ओवर के इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह सुरक्षित कर ली है, जो इस साल अक्टूबर में होने वाला है।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही भिड़ते हैं दोनों देश
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक कारणों की वजह से लंबे समय से तनाव बना हुआ है और इसकी वजह से दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलते हैं। भारत ने इस समय जारी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वो हाइब्रिड मॉडल की वजह से अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। अगर पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाती है, तो विवाद का मुख्य मुद्दा यह होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच किसी तीसरे देश में होगा या नहीं। और यदि मैच होगा तो कहां होगा।
यह भी पढ़ें: CT 2025: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टेम्बा बावुमा का बड़ा बयान, कीवी टीम को दी बधाई