---विज्ञापन---

खेल

हारिस रऊफ पर कार्रवाई से भड़का पाकिस्तान, एशिया कप फाइनल का कर सकता है बॉयकॉट

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 28 सितंबर को दोनों देश आमने सामने होंगे. लेकिन इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हारिस रऊफ को लपेटे में लिया है. अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान एशिया कप फाइनल का बॉयकॉट कर सकता है. आइए जानते हैं पूरा मामला?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 26, 2025 23:25

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान ने जगह बनाई है. दोनों देश 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं. इससे पहले भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को सुपर 4 में आमने सामने हुए थे. इस मैच में हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ विवादित इशारा किया था. इसके बाद अब रऊफ पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. ऐसे में पाकिस्तान फाइनल का बहिष्कार कर सकता है.

रऊफ ने किया था विवादित इशारा

भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हारिस रऊफ जब फील्डिंग कर रहे थे तब उन्होंने भारत के खिलाफ विवादित इशारा किया था, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. अब माना जा रहा है कि आईसीसी उन्हें सख्त सजा सुना सकती है. ऐसे में खबर है कि अगर आईसीसी रऊफ को दंडित करती है तो पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल का बॉयकॉट कर सकती है.

---विज्ञापन---

41 साल बाद हुआ ऐसा

भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप में आमने सामने होंगे. 41 साल के एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. इससे पहले भारत और पाकिस्तान कभी भी एशिया कप में आमने सामने नहीं हुए हैं.

साहिबजादा हुए रिहा

बीसीसीआई की शिकायत पर हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को आईसीसी ने तलब किया था माना जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों पर एक्शन जरूर होगा. आईसीसी ने साहिबजादा को तो छोड़ दिया, लेकिन हारिस रऊफ फंस गए हैं.

---विज्ञापन---

IND vs PAK: फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दिया बड़ा बयान, भारत को दे डाली चेतावनी

भारत का शानदार प्रदर्शन जारी

एशिया कप 2025 में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. भारत ने लीग स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था. भारत लगातार 5 मैच जीत चुका है. ऐसे में फाइनल जीतने का ज्यादा चांस भारत के पास ही है.

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN मैच में पाकिस्तान से हुआ था बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ वीडियो

First published on: Sep 26, 2025 11:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.