Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान की टीम महज 6 दिन के अंदर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम का बुरा हाल देखने को मिल रहा है। टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धोया था तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने मेजबान को धूल चटाई थी। लीग मैचो में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला पाकिस्तान के साथ पिछले 2 साल से चलता आ रहा है। जिसके चलते पाकिस्तान के खिलाड़ियों, कप्तान और कोचिंग स्टाफ पर काफी सवाल उठ रहे हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान का बुरा हाल
29 साल बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, ऐसे में फैंस को अपनी टीम से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन सबपर पानी फिर चुका है। न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत के साथ पाक टीम आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई और न्यूजीलैंड-टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान का हाल पिछले 2 सालों में काफी बुरा रहा है। पिछले 2 सालों में पाकिस्तान का ये चौथा आईसीसी टूर्नामेंट है जिसमें टीम लीग मैचों में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
Pakistan in the last 4 Tournaments:
– Out of League stage in 2023 Asia Cup.
– Out of League stage in 2023 ODI WC.
– Out of League stage in 2024 T20 WC.
– Out of League stage in 2025 Champions Trophy.---विज्ञापन---– THIS IS THE LOWEST OF PAKISTAN CRICKET RIGHT NOW..!!!! 🇵🇰 pic.twitter.com/TKsj1lCtiz
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 24, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: कब, कहां फ्री में देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच? जानें पूरी डिटेल्स
साल 2023 में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान की टीम लीग मैचों में हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद पाक टीम का प्रदर्शन वनडे विश्व कप 2023 में भी बेहद खराब रहा था, भारत में खेले गए इस टूर्नामेंट में भी पाक टीम लीग मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी उस वक्त टीम की कप्तानी बाबर आजम के पास थी और उनको वनडे विश्व कप 2023 के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था।
– Lost Tri series at Home.
– Hosting ICC Tournaments after 29 Years.
– Lost vs India & New Zealand in CT.
– Pakistan out of Champions Trophy in 5 days.– TOUGH DAYS FOR PAKISTAN CRICKET..!!!! pic.twitter.com/UKkolAvJBT
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 24, 2025
वहीं, टी20 विश्व कप 2024 में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इस टूर्नामेंट में पाक टीम को यूएसए जैसी अपने से कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद टीम का काफी मजाक भी उड़ा था। इस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान की टीम लीग मैचों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम उसी स्थिति में पहुंच गई है। पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: टीम इंडिया की जीत पचा नहीं पा रहे पैट कमिंस! ICC पर लगाया बड़ा आरोप