Pakistan Cricket: पिछले लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मैनेजमेंट से लेकर टीम तक में बहुत बदलाव हो चुके हैं। हाल ही में जेसन गिलेस्पी के पाकिस्तान टीम के कोच पद से हटने के बाद पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद को नया अंतरिम कोच बनाया गया है। इतने बदलाव के बाद भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे लगातार पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक उड़ रहा है। खुद वहां के पूर्व क्रिकेटर आए दिन अपनी टीम पर सवाल उठाते रहते हैं।
4 साल में बदल चुके 6 कोच
जेसन गिलेस्पी ने इस साल अप्रैल में पाकिस्तान टीम का कोच पद संभाला था। जिसके बाद जल्द ही उनको कोच पद से हटना पड़ गया है। हालांकि जेसन पाकिस्तान टीम के साथ 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े थे। उससे पहले गैरी कर्स्टन टीम के कोच थे। अभी तक 4 साल में पाकिस्तान टीम के 6 कोच बदले जा चुके हैं। बावजूद इसके टीम का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तक घर पर आने वाली टीमें पाकिस्तान को पीटकर चली जाती है।
28th April – PCB appointed Gary Kirsten as White ball & Jason Gillespie as Red ball coach of Pakistan.
28th Oct – Kirsten resigned.
---विज्ञापन---30th Oct – Gillespie appointed as white ball coach.
12th Dec – Gillespie resigned as Pakistan’s Coach.
– PAKISTAN CRICKET IS A CIRCUS…!!!! pic.twitter.com/oNuj00B90b
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 12, 2024
ये भी पढ़ें:- जेसन गिलेस्पी के बाद पाकिस्तान ने नए कोच का किया ऐलान, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
2 टीमों के खिलाफ मिली हार के बाद जेसन को हटाया
जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान की रेड बॉल टीम के कोच थे। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया। इतना ही नहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान का उसके घर पर ही सूपड़ा साफ किया। जिसके बाद पाकिस्तान टीम का काफी मजाक भी उड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने उनको बड़े अंतराल से हराया। जिसके बाद बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जेस गिलेस्पी ने उनको हटाने का फैसला किया।
As per Sources, Jason Gillespie has resigned as Head Coach of Pak.
Here is the List of All Coaches and their Tenure from 1998-2024#PakistanCricket pic.twitter.com/JZZucfYc8m
— Wasim Akram🇵🇰 (@Wasi__Akram) December 12, 2024
आकिब साउथ अफ्रीका दौरे से करेंगे शुरुआत
फिलहाल पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसके पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से नए कोच आकिब जावेद अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। जिनके ऊपर भी साउथ अफ्रीका में टीम को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने का दबाव होगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा में चाहिए जीत, टीम इंडिया को Playing 11 में करने होंगे बड़े बदलाव