---विज्ञापन---

4 साल में बदले 6 कोच, फिर भी जारी टीम का घटिया प्रदर्शन, पाकिस्तान क्रिकेट का बना मजाक

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट की लगातार हालत खराब होती जा रही है। जिसका बड़ा कारण है इतने सारे बदलाव। पिछले 4 साल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 कोच बदले जा चुके हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 13, 2024 10:03
Share :
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

Pakistan Cricket: पिछले लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मैनेजमेंट से लेकर टीम तक में बहुत बदलाव हो चुके हैं। हाल ही में जेसन गिलेस्पी के पाकिस्तान टीम के कोच पद से हटने के बाद पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद को नया अंतरिम कोच बनाया गया है। इतने बदलाव के बाद भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे लगातार पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक उड़ रहा है। खुद वहां के पूर्व क्रिकेटर आए दिन अपनी टीम पर सवाल उठाते रहते हैं।

4 साल में बदल चुके 6 कोच

जेसन गिलेस्पी ने इस साल अप्रैल में पाकिस्तान टीम का कोच पद संभाला था। जिसके बाद जल्द ही उनको कोच पद से हटना पड़ गया है। हालांकि जेसन पाकिस्तान टीम के साथ 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े थे। उससे पहले गैरी कर्स्टन टीम के कोच थे। अभी तक 4 साल में पाकिस्तान टीम के 6 कोच बदले जा चुके हैं। बावजूद इसके टीम का प्रदर्शन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तक घर पर आने वाली टीमें पाकिस्तान को पीटकर चली जाती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- जेसन गिलेस्पी के बाद पाकिस्तान ने नए कोच का किया ऐलान, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

2 टीमों के खिलाफ मिली हार के बाद जेसन को हटाया

जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान की रेड बॉल टीम के कोच थे। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया। इतना ही नहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान का उसके घर पर ही सूपड़ा साफ किया। जिसके बाद पाकिस्तान टीम का काफी मजाक भी उड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने उनको बड़े अंतराल से हराया। जिसके बाद बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जेस गिलेस्पी ने उनको हटाने का फैसला किया।

आकिब साउथ अफ्रीका दौरे से करेंगे शुरुआत

फिलहाल पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसके पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से नए कोच आकिब जावेद अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे। जिनके ऊपर भी साउथ अफ्रीका में टीम को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने का दबाव होगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: गाबा में चाहिए जीत, टीम इंडिया को Playing 11 में करने होंगे बड़े बदलाव

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 13, 2024 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें