Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मच गई है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार (13 अक्टूबर) को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ बदलाव कर सकती है। इस मीटिंग में PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सेलेक्शन कमेटी और चैंपियंस कप की टीमों के मेंटर भी मौजूद थे।
इन मुद्दों पर हुई बात
इस बैठक में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर चर्चा की गई है। इसके अलावा अच्छी पिच बनाने का भी निर्देश दिया गया है। पीसीबी ने रविवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर की। इस दौरान उन्होंने लिखा, “PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सेलेक्शन कमेटी और मेंटर के साथ मीटिंग की। ये मीटिंग दो घंटे तक चली। पहले PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चैंपियंस कप की टीमों के सभी मेंटर्स के साथ बैठक की। इस बैठक में बाद में सेलेक्शन कमेटी भी शामिल हुई। इस मीटिंग में टीम के प्रदर्शन और फिटनेस पर चर्चा हुई।
چئیرمین پاکستان کرکٹ بورڈ محسن نقوی کی زیر صدارت سلیکشن کمیٹی اور مینٹورز کا خصوصی مشترکہ اجلاس
سلیکشن کمیٹی اور مینٹورز کا اجلاس 2 گھنٹے تک جاری رہا
---विज्ञापन---چئیرمین پی سی بی محسن نقوی نے پہلے مینٹورز سے علیحدہ میٹنگ کی اور پھر سلیکشن کمیٹی کے اراکین اور مینٹورز کے ساتھ مشترکہ… pic.twitter.com/8CnCHEATOD
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 13, 2024
इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ करना पड़ा है हार का सामना
हाल में ही पाकिस्तान को इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रनों से हराया है। पाकिस्तान ने इस मैच में पहली पारी में 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भी उसे मैच में हार का सामना करना करना पड़ा था। टेस्ट क्रिकेट में ये पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने पहली पारी में 500 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा हो।
NEW SELECTION COMMITTEE:
Other than AZHAR ALI the new additions are unpleasantly surprising.AQIB JAVED:
This man is partially responsible for the the destruction of Pakistan Cricket by over hyping Lahore Qalandars and insulting other Francis players.ALEEM DAR:
Brain fade… pic.twitter.com/3hrv2A7knC— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) October 11, 2024
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने पहली पार पाकिस्तान में टेस्ट मैच में हराया था। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम को पहले ही दौरे से बाहर होना पड़ा था। टीम को USA के खिलाफ का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम को भारत के खिलाफ भी करारी हार मिली थी। जिसके बाद से ही टीम प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं।