---विज्ञापन---

खेल

क्या टी20 क्रिकेट में बाबर आजम के हो गए दिन पूरे? PCB ने फिर नहीं दिया टीम में मौका

PAK vs BAN: 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पीसीबी ने पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम समेत 3 खिलाड़ियों को फिर टी20 टीम से बाहर रखा गया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 21, 2025 09:41
Pakistan Team
Pakistan Team

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान को अब बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से पीसीबी ने टीं के पूर्व कप्तान बाबर आजम को टी20 टीम से बाहर रखा है। पिछले काफी समय से बाबर फ्लॉप साबित हो रहे हैं, जिसके चलते उनको टीम से बाहर रखा गया है। इस सीरीज में पाक टीम की कमान सलमान आगा को सौपी गई है।

बाबर समेत 3 स्टार खिलाड़ियों का रखा गया बाहर

बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी बाहर रखा गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टी20 सीरीज से भी इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम से बाहर रखा गया था। पीएसएल 2025 में भी इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

---विज्ञापन---

फैंस को सीरीज के नए शेड्यूल का इंतजार

भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले इस सीरीज का शेड्यूल जो तय किया गया था उसके हिसाब से ये सीरीज 25 मई से शुरु होनी थी, लेकिन बाद में इसको स्थगित कर दिया गया था। 25 मई को अब पीएसएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद ही टी20 सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अब ये सीरीज 27 मई से शुरू हो सकती है।

टीम का ऐलान करते हुए पीसीबी ने कहा टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान पीएसएल 2025 में खिलाड़ियों द्वारा किए गए उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है उनको मौका मिला है। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम के नए कोच माइक हेसन होने वाले हैं।

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: BCCI ने प्लेऑफ से पहले बदला ये नियम, KKR हुई नाराज, जानें पूरा मामला

First published on: May 21, 2025 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें